BareillyLatestPoliticsUttar Pradesh

Rahul Gandhi के 1 जुलाई के बयान पर कार्रवाई की मांग

बरेली : बीती 1 जुलाई को कांग्रेस के सांसद और नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi के द्वारा संसद में खुद को हिंदू कहने वाले लोगों को हिंसक बताने के बयान पर हिंदू जागरण मंच और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता एसएसपी ऑफिस पहुंचे और राहुल गांधी द्वारा हिंदू समाज को हिंसक कहने वाले बयान पर कार्यवाही की मांग की।

Rahul Gandhi के बयान पर कार्यवाही की मांग
Rahul Gandhi के खिलाफ एफआइआर की मांग करते हिंदू जागरण मंच के दुर्गेश गुप्ता
Rahul Gandhi के बयान पर क्या कहा हिंदू जागरण मंच के दुर्गेश गुप्ता ने

राहुल गांधी के 1 जुलाई के बयान को लेकर विश्व हिंदू परिषद और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता आज एसएसपी ऑफिस पहुंचे हिंदू जागरण मंच के दुर्गेश गुप्ता ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने भाषण में समस्त हिंदू जाति को हिंसक बताया है। इसी को लेकर समस्त हिंदू समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

एसएसपी बरेली से मुलाकात न हो पाने पर उन्होंने एडीजी जोन को प्रार्थना पत्र देकर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का बयान सुनियोजित है और हिंदू समाज इसको बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा। यदि कार्रवाई नहीं हुई तो विश्व हिंदू परिषद और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। वहीं इस मामले में एडीजी जोन द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

Rahul Gandhi का सांसद में बयान
rahul gandhi के बयान पर बखेड़ा
दरअसल क्या था बयान Rahul Gandhi का जिस पर यह बखेड़ा खड़ा हुआ

1 जुलाई को राहुल गांधी कई धर्म के देवताओं / महापुरषों के फोटो लेकर संसद में पहुंचे थे। उन्होंने सबसे पहले शंकर भगवान का फोटो दिखाते हुए कहा कि शंकर शिव ने भी कहा था कि डरो मत डराओ मत सत्य बोलो और सत्य के राह पर खड़े रहो। किसी के साथ हिंसा मत करो, कहा भगवान शिव का त्रिशूल हिंसक नहीं हो सकता , भगवान शिव हिंसक नहीं हो सकते।

Rahul Gandhi ने इस्लाम धर्म के बारे में भी कहा और एक हाथों को उठाकर दुआ करते हुए फोटो दिखाया और कहा कि इस्लाम में भी कहा गया है कि डरो मत , डराओ मत , किसी के साथ हिंसा मत करो और सत्य की राह पर खड़े रहो।

ऐसे ही उन्होंने ईसा मसीह का फोटो दिखाते हुए भी कहा कि ईसा मसीह ने भी यह कहा था की डरो मत और डराओ मत सत्य के राह पर खड़े रहो। साथ ही गुरु नानक और गौतम बुद्ध का भी चित्र दिखाकर कहा कि सभी धर्म के महापुरुषों ने इसी बात को कहा है। आगे राहुल गांधी ने कहा कि सभी फोटो अभय मुद्रा में है। यानि कि हमारे सभी महापुरुषों /देवी देवताओं ने अहिंसा के लिए कहा है और सप्त बोलने के लिए कहा है और सत्य की राह पर खड़े रहने को कहा है।

गोलीकांड (Firing) के 2 और आरोपी पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

इसके बाद उन्होंने कहा कि जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वह खुद हिंसा करते हैं जबकि उन्हें हिंसा नहीं करना चाहिए। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा कि समस्त हिंदू जाति को हिंसक बताया जा रहा है Rahul Gandhi को अपने इस बयान के लिए देश से माफी मांगना चाहिए। तब राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री समस्त हिंदू समाज नहीं है , भारतीय जनता पार्टी समस्त हिंदू समाज नहीं है तथा आरएसएस समस्त हिंदू समाज नहीं है। मैं उन लोगों को कह रहा हूं जो हिंसा करते हैं उनका साफ इशारा बीजेपी की तरफ था।

Rahul Gandhi के इसी बयान पर हिंदू संगठनों ने राहुल गांधी पर कार्रवाई करने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया है और कठोर कार्रवाई करने की मांग की है तथा कार्रवाई न होने पर चरणबद्ध आंदोलन करने को कहा है।

ज्ञापन देने वालों में हिंदू जागरण मंच के दुर्गेश गुप्ता , विश्व हिंदू परिषद के आंसू अग्रवाल , नितेश कपूर, रूद्र मनसिंह ,अमित भारद्वाज, गोपाल शर्मा, परविंदर मौर्य, नवीन शर्मा ,सुशील अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!