दरगाह आला हजरत से रजब-उल-मुरज्जब के चांद का एलान
08 फरवरी को उर्स ग़रीब नवाज़
बरेली – 29 जुमादल आख़िरा 1443 हिजरी मुताबिक़ 02 फ़रवरी 2022 बरोज़ बुद्धवार को रजब का चाँद बरेली शरीफ और आसपास में कहीं नज़र नही आया। सुन्नी मरकज दरगाह आला हज़रत स्थित मरकज़ी दारुल इफ्ता की मरकज़ी रुयते हिलाल कमेटी ने 29 जुमादल आख़िरा बरोज़ बुद्धवार को चाँद देखने का आह्वान किया था लेकिन बरेली शरीफ और आसपास के शहरों में भी कहीं से चाँद देखे जाने की कोई ख़बर नहीं मिली।
इलाहाबाद में 29 का चाँद साफ़ तौर पर देखा गया, मरकजी दारूल इफ्ता के वरिष्ठ मुफ्ती अब्दुर्रहीम नश्तर फारूक़ी ने बताया कि इलाहाबाद से शरई शहादत मिलने के बाद काज़ी-ए-हिन्दुस्तान मुफ्ती मुहम्मद असजद रज़ा खां कादरी ने एलान किया कि 03 फरवरी बरोज जुमरात को रजब की 01 तारीख़ थी। जमात के प्रवक्ता समरान खान ने बताया 6 रजब यानी 8 फरवरी को विश्व भर में उर्स गरीब नवाज मनाया जाएगा। और 28 फ़रवरी को शबे मेराज होगी I