इंजेक्शन लगाने के आधे घंटे बाद ही हो गई मौत, परिजनों का हंगामा
बरेली। बुखार आने पर क्लीनिक के डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाए जाने के बाद युवक की मौत के मामले में परिजन डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े है। पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों ने बताया कि डॉक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने के आधे घंटे बाद ही मौत हो गई।
थाना बारादरी के नवादा शेखान निवासी शिशुपाल (40) की पत्नी सावित्री की 9 माह पहले मौत हो चुकी है। वह दोनों बच्चों के साथ सीबीगंज स्थित नदौसी अपनी ससुराल में रह रहे थे। दो दिन पहले उन्हें बुखार आया। ससुर नत्थूलाल ने क्लीनिक पर दिखाया। यहां इंजेक्शन लगाया गया और आधे घंटे के अंदर ही शिशुपाल की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के ससुर नत्थूलाल ने बताया कि उनका दामाद अपने चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर का था। उसके दो छोटे-छोटे बच्चे है। उनकी बेटी की पहले की मौत हो चुकी है अब उनके दामाद की भी मौत हो गई। पूरा परिवार गम में डूबा है।