BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

घर के बाहर मिली रिटायर्ड सैन्यकर्मी के बेटे की लाश, हत्या और आत्महत्या में उलझी पुलिस

▪️गले, पेट, कलाई और जांघ पर मिले चाकू से वार करने के निशान▪️कैंट थाना क्षेत्र के नकटिया के सैनिक विहार कॉलोनी का मामला▪️कमरे में मिला खून, चाकू और जले कपड़े। सल्फाज और बिखरा पड़ा सामान पत्नी के चले जान से आत्महत्या करने की आाशंका जताई रही पुलिस▪️परिजन बोले-पत्नी के साथी ने पहले धमकी दी फिर कर दी हत्या

बरेली। नकटिया के सैनिक विहार कॉलोनी में तड़के सवा पांच बजे घर से सात मीटर दूर युवक की लाश खून से लतपथ मिली। उसके गले, पेट, कलाई और जांघ में चाकू से वार करने के निशान थे। परिजनों ने मृतक की पत्नी व उसके साथी पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने घर में मिली सल्फाज की गोलियां, जले कपड़े, बिखरा पड़ा सामन को देख आत्महत्या करने की आशंका जताई है। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

बिखरी पड़ी सल्फास और चूड़ियां

मृतक के भाई दुर्गा प्रसाद सिंह रावत ने बताया कि उनका भाई रघुवर दयाल सिंह रावत (46) नकटिया में सैनिक कॉलोनी में रहता था। उनके पिता राधे सिंह रावत सेना से रिटायर्ड थे। राधे सिंह की बीमारी से 29 अप्रैल को मृत्यु हो गई थी । इसके बाद उनकी भाभी कॉलोनी के एक व्यक्ति के साथ चली गई। जब उनके भाई ने पत्नी को तलाश करने का प्रयास किया तो पत्नी के साथी ने जान से मारने की धमकी दे डाली। रघुवर दयाल शनिवार को थाने गए, लेकिन पुलिस मतगणना में व्यस्थ होने के कारण उनकी सुनवाई नहीं हो सकी। रविवार तड़के कॉलोनी वालों से रघुवर दयाल की लाश घर से कुछ दूरी पर पड़े होने की सूचना मिली। दुर्गा प्रसाद मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि गले, कलाई, पेट और जांघ पर चाकू से वार के निशान थे। उन्होंने अपनी भाभी और उसके साथी पर हत्या का आरोप लगाया। कैंट इंस्पेक्टर बलवीर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस टीम ने कमरे से एकत्र किए साक्ष्य

पुलिस ने बताया कि कमरे से मिली सल्फाज की गोलियां, जले कपड़े, बिखरा सामान, टूटी चूड़िया देखकर आत्महत्या करने की आशंका लग रही है। पेट पूरी तरह से फटा नहीं था। कलाई और गले पर भी निशान थे, लेकिन वह भी गहरे नहीं थे। आशंका है कि सल्फाज खाने के बाद रघुवर ने पड़ोसी से पानी भी मांगा था।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker