BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

नदी में अधेड़ महिला का तैरते हुए मिला शव , इलाके में सनसनी

बरेली : थाना शीशगढ क्षेत्र के गांव जाफरपुर के पास नदी में शनिवार की सुबह गांव की महिला का शव तैरते हुए मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची थाना शीशगढ पुलिस ने शव को नदी से निकलवाकर आगे की करवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा था कि महिला प्रेमवती शुक्रवार शाम 4:00 बजे राशन लेने के लिए घर से निकली थी ,तभी से वह गायब थी। परिवार बालो ने सभी जगह तलाश किया कोई पता नही चला।  सुबह प्रेमवती का शव नदी में  तैरते हुए मिला।

P IMG 20240113 WA0077

खबर मे क्या क्या

थाना शीशगढ प्रभरी नरीक्षक रवीन्द्र कुमार ने बताया शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जायेगी।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!