CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

पेंड़ पर लटका मिला शव,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,मुकदमा दर्ज।

बरेली –  क्योलड़िया थाना क्षेत्र के गांव करुआ साहबगंज में उस समय सनसनी फैल गई जब एक शख्स का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। वही परिजनों का कहना है,कि युवक को कोर्ट में अपने बड़े भाई की हत्या के संबंध में गवाही देना थी,उससे पहले उसके भाई की हत्या कर दी गई।

क्योलड़िया के ग्राम साहबगंज के वीरपाल का शव गांव के बाहर यूकेलिप्टिस के पेंड़ से लटका मिला।वीरपाल घर से खेत पर जाने के लिए निकला था,मगर शाम तक घर लौट कर नहीं आया।

परिजनों ने शाम को लगातार तलाश किया मगर वीरपाल नहीं मिला।परिजनों ने सुबह फिर वीरपाल को तलाश किया तो उसका शव एक यूकेलिप्टिस के पेंड़ से मफलर के सहारे लटका हुआ मिला और वीरपाल के पैर जमीन से टिके हुए थे।देखकर प्रतीत हो रहा था कि उसे यहां पर लाकर लटकाया गया है।

वीरपाल के परिवार के लोगों का कहना है कि रंजिश में वीरपाल की पड़ोस के गांव के रहने वाले राकेश , रवि, चेतराम ने हत्या कर दी और उसके शव को पेड़ पर लटका दिया।

दरअशल एक साल पहले वीरपाल के भाई शेरसिंह का शव ठीक इसी तरह के हालात में पेड़ पर लटका हुआ मिला था।वीरपाल के भाई गोकुल प्रसाद ने बताया कि वीरपाल शेरसिंह के मुकदमे में गवाह था।आरोपी लगातार वीरपाल से गवाही न देने का दवाव बना रहे थे।गवाही देने पर जान से मारने की धमकी देते थे।इसी रंजिश के चलते वीरपाल की हत्या की गई है।

जानकारी पर पहुंची पुलिस जब वीरपाल के शव को उतारने लगी तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए,पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।ग्रामीण और परिजन हत्यारों पर कार्यवाही की मांग कर रहे थे।पुलिस के अधिकारियों ने जैसे-तैसे ग्रामीणों और परिजनों को समझा-बुझाकर शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारना चाह तो पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा।ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस के आलाधिकारियों ने जैसे तैसे शव को पेड़ से उतरवाया और शव को पीएम के लिए भेजा।

एसपी ग्रामीण संसार सिंह ने बताया कि युवक बीते दिन खेत मे काम करने गया था लेकिन जब वह देररात तक घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोग उसका आने का इंतजार करते रहे। सुबह 7 बजे वीरपाल का शव गांव के एक पेड़ पर लटका मिला। परिवार की तहरीर पर पड़ोस के गांव के तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

डॉक्टर संसार सिंह,एसपी

 

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!