दत्तात्रेय होसबोले के जनसंख्या नियंत्रण के बयान पर प्रतिक्रिया
बरेली । आरएसएस के सर कार्यवाह और प्रसिद्ध विचारक दत्तात्रेय होसबोले के जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की बयान पर प्रतिक्रियाएं अब आने लगी हैं पूरे देश में इसको लेकर बहस छिड़ गई है।लोग अपने अपने हिसाब से कानून बनाए जाने के बयान को सही और गलत बता रहे है। जहां एक तरफ धर्माचार्य पंडित सुशील कुमार पाठक कानून को बनाए जाने की बात के दत्तात्रेय होसबोले के बयान को सही बता रहे हैं तो दूसरी तरफ दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने इस पर कहा कि बगैर किसी मजबूरी के इस्लाम में जनसंख्या को रोकना जायज नहीं है।
दरअसल जनसंख्या नियंत्रण कानून को बनाए जाने को लेकर दत्तात्रेय होसबोले ने दोबारा से अपना बयान जारी किया है। उनका कहना है कि जनसंख्या नियंत्रण करना बहुत जरूरी है। अगर जनसंख्या को नियंत्रित नहीं किया गया तो आने वाले समय में बहुत सी चुनौतियां सामने आएंगी जिन का मुकाबला कर पाना संभव नहीं होगा।
धर्माचार्य पंडित सुशील कुमार पाठक का बयान
वहीं इसमें बरेली के धर्माचार्य पंडित सुशील कुमार पाठक ने अपना बयान जारी किया है, उन्होंने अपने बयान में कहा है कि जनसंख्या नियंत्रण करने के लिए कानून बनाया जाना चाहिए जिसमें 2 बच्चों से अधिक बच्चे पैदा करने वालों को कोई भी सरकारी सुविधा नहीं मिलनी चाहिए। सरकारी राशन ,मकान सरकारी नौकरी नहीं मिलना चाहिए। 2 बच्चे से अधिक बच्चे पैदा करने पर चुनाव लड़ने में पाबंदी भी होनी चाहिए। उनका कहना है कि जब तक इस तरीके का कठोर कानून नहीं बनेगा तब तक बढ़ती जनसंख्या को कंट्रोल कर पाना असंभव है।
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का बयान
वहीं इसको लेकर दरगाह आला हजरत से जूडे संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने जनसंख्या नीति पर दिये गए आरएसएस नेता दत्तात्रेय होसबोले के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस्लाम मज़हब ने जनसंख्या नीति पर स्पष्ट नजरिया है कि बगैर जरूरत के जनसंख्या को कंट्रोल करना जायज नहीं है । अगर औरत को कहीं जिस्मानी तौर पर परेशानी है या बिमार है तो ऐसी परिस्थितियों में जनसंख्या पर कंट्रोल कर सकते हैं। आरएसएस नेता का बयान उनका अपना नजरिया है उस पर हमें कुछ नहीं कहना है। मौलाना ने कहा कि हुकूमत अगर कोई जनसंख्या नीति बनाती है तो उसको अधिकार है जिस तरह चाहे अपनी पौलिसी बनाए।