PoliticsBareillyLatestUttar Pradesh

दत्तात्रेय होसबोले के जनसंख्या नियंत्रण के बयान पर प्रतिक्रिया

बरेली । आरएसएस के सर कार्यवाह और प्रसिद्ध विचारक दत्तात्रेय होसबोले के जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की बयान पर प्रतिक्रियाएं अब आने लगी हैं पूरे देश में इसको लेकर बहस छिड़ गई है।लोग अपने अपने हिसाब से कानून बनाए जाने के बयान को सही और गलत बता रहे है। जहां एक तरफ धर्माचार्य पंडित सुशील कुमार पाठक कानून को बनाए जाने की बात के दत्तात्रेय होसबोले के बयान को सही बता रहे हैं तो दूसरी तरफ दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने इस पर कहा कि बगैर किसी मजबूरी के इस्लाम में जनसंख्या को रोकना जायज नहीं है।

दरअसल जनसंख्या नियंत्रण कानून को बनाए जाने को लेकर दत्तात्रेय होसबोले ने दोबारा से अपना बयान जारी किया है। उनका कहना है कि जनसंख्या नियंत्रण करना बहुत जरूरी है। अगर जनसंख्या को नियंत्रित नहीं किया गया तो आने वाले समय में बहुत सी चुनौतियां सामने आएंगी जिन का मुकाबला कर पाना संभव नहीं होगा।

kmc 20221021 010605 copy 519x349
धर्माचार्य पंडित सुशील कुमार पाठक

धर्माचार्य पंडित सुशील कुमार पाठक का बयान

वहीं इसमें बरेली के धर्माचार्य पंडित सुशील कुमार पाठक ने अपना बयान जारी किया है, उन्होंने अपने बयान में कहा है कि जनसंख्या नियंत्रण करने के लिए कानून बनाया जाना चाहिए जिसमें 2 बच्चों से अधिक बच्चे पैदा करने वालों को कोई भी सरकारी सुविधा नहीं मिलनी चाहिए। सरकारी राशन ,मकान सरकारी नौकरी नहीं मिलना चाहिए। 2 बच्चे से अधिक बच्चे पैदा करने पर चुनाव लड़ने में पाबंदी भी होनी चाहिए। उनका कहना है कि जब तक इस तरीके का कठोर कानून नहीं बनेगा तब तक बढ़ती जनसंख्या को कंट्रोल कर पाना असंभव है।

kmc 20221021 010611 copy 431x395
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का बयान

वहीं इसको लेकर दरगाह आला हजरत से जूडे संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने जनसंख्या नीति पर दिये गए आरएसएस नेता दत्तात्रेय होसबोले के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस्लाम मज़हब ने जनसंख्या नीति पर स्पष्ट नजरिया है कि बगैर जरूरत के जनसंख्या को कंट्रोल करना जायज नहीं है । अगर औरत को कहीं जिस्मानी तौर पर परेशानी है या बिमार है तो ऐसी परिस्थितियों में जनसंख्या पर कंट्रोल कर सकते हैं। आरएसएस नेता का बयान उनका अपना नजरिया है उस पर हमें कुछ नहीं कहना है। मौलाना ने कहा कि हुकूमत अगर कोई जनसंख्या नीति बनाती है तो उसको अधिकार है जिस तरह चाहे अपनी पौलिसी बनाए।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!