BareillyLatestReligionUttar Pradesh

शानो शौकत से 6 मार्च को होगी मदरसा तालीम-उल-इस्लाम गरीब नवाज़ में दस्तारबंदी

बरेली। इज्जतनगर के बिहार कलां स्थित मदरसा तालीम उल इस्लाम ग़रीब नवाज़ में तालीमी कॉन्फ्रेंस और जश्न-ए-दस्तारबंदी 6 मार्च को शानो शौकत के साथ मनाया जाएगा। इस मौक़े पर लकी ड्रॉ होगा, जिसमें इनाम के तौर पर तलबा को उमरा (मक्का-मदीना), अजमेर शरीफ़ और कलियर शरीफ़ के टिकट दिए जाएंगे।

IMG 20230305 WA0024
मदरसा तालीम-उल-इस्लाम गरीब नवाज़

मदरसा तालीम उल इस्लाम ग़रीब नवाज़ के नाज़िम-ए-आला हाफ़िज़ इमरान रज़ा बरकाती ने बताया कि तमाम तलबा के लिए बड़ी ख़ुशी और फ़ख्र की बात है कि ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी (आरएसी) के सदर हज़रत मौलाना अफ़रोज़ रज़ा क़ादरी साहब जश्न-ए-दस्तारबंदी के जलसे की सरपरस्ती फ़रमाएंगे।

खबर मे क्या क्या

नबीरा-ए-आला हज़रत व आरएसी के नायब सदर मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी जलसे की सदारत करेंगे। इन हज़रात के अलावा हज़रत हम्माद रज़ा , हज़रत अब्दुल्लाह रज़ा , ख़तीब-ए-इस्लाम सय्यद शबाहत मियाँ साहब (चंदौसी), मौलाना फ़ुरक़ान मंज़री , मौलाना उमर रज़ा ख़ां , मौलाना नईमुल क़ादरी , समर रज़वी , शायरे इस्लाम आक़िब रज़ा (इलाहबाद), शायरे इस्लाम उस्मान हारूनी (उत्तराखंड), नसीम बरकाती , फरहान बरकाती (देहली), अक़ील सिद्दीक़ी , मोअज्ज़म नवाज़ जलसे में शामिल होंगे।

इस मौक़े पर लकी ड्रॉ होगा। इसमें रज़ा-ए-मदीना हज उमरा टूर की जानिब से उमरा का टिकट दिया जाएगा। अज़हरी स्टील की जानिब से दूसरे इनाम के रूप में अजमेर शरीफ़ का टिकट और अरशद रज़ा की तरफ़ से तीसरे इनाम के तौर पर कलियर शरीफ़ का टिकट दिया जाएगा। जलसे की नाज़िम-ए-आला ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी आर ए सी के राष्ट्रीय सचिव हाफ़िज़ इमरान रज़ा बरकाती करेंगे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!