धूमधाम से निकली दधिकांदो शोभायात्रा
बरेली। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर 132 वीं दधिकांदो शोभायात्रा शनिवार को धूमधाम और भव्यता से निकाली गई। यात्रा को कैंट विधायक संजीव अग्रवाल , महापौर उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शोभायात्रा के रूट पर जगह-जगह पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवान तैनात रहे। इसके साथ ही यात्रा में सुरक्षा व्यावस्था संभालने के लिए पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।
कटरा चांद खां में चंद्रनगर स्थित सीताराम मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान भारी संख्या में महिलाओं ने श्री कृष्ण सिंहासन की आरती उतारी । उसके बाद शोभायात्रा मंदिर से आरंभ हुई। शोभायात्रा में हजारों की संख्या में भक्त मौजूद रहते रहे। यात्रा के दौरान किसी भी तरह की कोई दिक्कत न आए, और यात्रा को शांति पूरर्वक निकलवाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
भगवान श्री कृष्ण का सिंहासन, भजन मंडली बालाजी की झांकी, राधा कृष्ण की झांकी एवं भोलेनाथ की झांकी,अखाड़ा लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे। यात्रा वापस होते समय मौर्या मंदिर, गुलाबबाड़ी रोड नवादा शेखान, बालजती चौराहा, सहसवानी टोला, पनवडिय़ा, बुखारपुरा, रोहलीटोला, शहामतगंज पुलिस चौकी होते हुए सिंधु गेट से श्री सीताराम मंदिर पर समापन होगा।
शोभा यात्रा के दौरान जगतपुर में बरसों से भंडारे का आयोजन जयप्रकाश कराते आ रहे हैं और इस बार भी अपने परिवार के साथ भक्तों को प्रसाद वितरण किया उन्होंने बताया प्रसाद वितरण से हमें सौभाग्य की बात है हमारे मन में शांति मिलती है।