आरएसी के रोजा इफ्तार पार्टी में उमड़ी भीड़

▪️कोरोना काल के बाद सामूहिक इफ्तार में उमड़ी ज़बरदस्त भीड़
▪️मौलाना अफरोज़ रज़ा की सरपरस्ती में सजी ख़ूबसूरत महफ़िल
खबर मे क्या क्या
बरेली – ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी (आरएसी) की जानिब से आज 26 अप्रैल 2022 को पीलीभीत बाईपास स्थित फ़हम लॉन में रोज़ा इफ्तार का आयोजन किया गया। इस मौक़े पर हज़ारों लोगों ने एक साथ इफ्तार करके क़ौमी यकजहती की बेहतरीन मिसाल पेश की। इस ख़ूबसूरत महफिल की सरपरस्ती आरएसी के सदर मौलाना अफरोज़ रज़ा क़ादरी ने कीं। नबीरा-ए-आला हज़रत व आरएसी के नायब सदर मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी ने सदारत की। आरएसी के तमाम पदाधारियों और कार्यकर्ताओं की ज़बरदस्त मेहमाननवाज़ी की वजह से प्रोग्राम बड़ी ख़ूबसूरती के साथ मुकम्मल हुआ
आरएसी पिछले कई बरसों से लगातार रोज़ा इफ्तार का प्रोग्राम करती रही है। पिछले दो साल कोरोना के कारण यह कार्यक्रम स्थगित रहा। इस बार नायब सदर मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी की कयादत में आरएसी के कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रोज़ा इफ्तार की ज़बरदस्त तैयारियां की थीं। कई दिन पहले से ही दावतनामे पहुंचाने का काम शुरू हो गया था। सिर्फ बरेली ही नहीं बल्कि बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मुरादाबाद,रामपुर, बिजनौर, संभल,शाहजहांपुर और उत्तराखंड के कई शहरों से लोग रोज़ा इफ्तार में शरीक होने आए।
▪️ यह गणमान्य लोग भी हुए रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल
अस्र की नमाज़ के बाद से ही लोगों का आना शुरू हो गया। देखते ही देखते फ़हम लॉन खचाखच भर गया। बाहर लॉन में और अंदर हॉल व कमरों में दस्तरख्वान सजाए गए और इफ्तार का सामान रखा गया। इफ्तार का वक्त होते ही सभी लोगों ने एक साथ रोज़ा खोला। इसके बाद मग़रिब की नमाज़ अदा की गई और फिर खाने का एहतमाम हुआ। आख़िर में सभी ने नायब सदर मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी से मुलाक़ात की और सबके लिए दुआ की। इस मौके पर मौलाना अफरोज रज़ा कादरी , मौलाना अदनान रज़ा कादरी , हम्माद रज़ा कादरी , सय्यद शोएब रज़ा , उस्मान रज़ा खान , विधायक शहजिल इस्लाम , पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन , पूर्व विधायक विजय पाल सिंह , प्रेम प्रकाश अग्रवाल , प्रोफेसर जाहिद खान ,डॉक्टर अनीस बेग, राजेश अग्रवाल ,इकबाल रज़ा खान, प्रमोद बिष्ट ,डॉक्टर निशांत गुप्ता, कलीम उद्दीन ,अनुराग सिंह नीटू, जफर बेग ,मौजूद रहे।
▪️ इन लोगों ने की सामूहिक रोजा इफ्तार की तैयारियां
सामूहिक रोज़ा इफ्तार की तैयारियों में हाफिज इमरान रज़ा, अब्दुल हलीम खान,अब्दुल लतीफ कुरैशी, मुशाहिद ,रफत ,ताज खान, मौलाना कमरुज्जमा ,रजब अली ,साजू, हनीफ अजहरी, मोहम्मद जुनैद ,राजू बाबा , जाबिर अली, मुजाहिद रज़ा, सईद सिब्तैनी , रेहान यार खान, उस्मान रज़ा ,इब्ने हसन, अमिक रज़ा, नदीम कुरैशी ,शादाब मिर्जा ,आसिफ रज़ा, जमाल अजहरी, साजिद रज़ा, जाहिद अली, समीर रजा, फैजी दानिश उवैस रज़ा ,मौलाना सलीम रजा, मुफ्ती हनीफ रज़ा, मुफ्ती शरीफ, मौलाना इंदाज ,मौलाना शाहिद रजा, गुलफाम हस्सानी ,मुफ्ती हसनैन ,गुलाम मोहम्मद ,राशिद अली ,आरिफ गद्दी ,बब्बू गद्दी, मुजफ्फर अली ,फुरकान रज़ा ,मोईद रज़ा ,हाफिज हमीद रज़ा ,शाहबाज रज़ा ,सलीम मिर्जा ,नदीम सहित आरएसी के हजारों कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल रहे।