AdminstrationBareillyLatestUttar Pradesh

करोड़ों रुपए की लागत की योजनाओं से विकास को मिलेंगे नए पंख

▪️ईयर एंडर 2022 बरेली▪️डबल इंजन की योगी सरकार में दोगुनी हुई बरेली में विकास की रफ्तार ▪️बरेली मंडल को योगी सरकार ने दी 1253.59 करोड से चार मेडिकल कॉलेज की सौगात▪️नई पर्यटन नीति: ग्रीन रामायण वाटिका से आध्यात्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा▪️765.25 करोड से चारों जिलों सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट् और सीवर लाइन का अमृत योजना से हो रहा कायाकल्प▪️लाल फाटक, चौपला समेत 185.44 करोड से बने कई महत्वपूर्ण फ्लाईओवर और ओवर ब्रिज▪️मुख्यमंत्री ने 160 करोड़ से दी शहर को अर्बन हाट, कन्वेंशन सेंटर, हैंडीक्राफ्ट सेंटर की सौगात▪️जीआईसी में उद्योगों और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया स्टार्ट अप इनक्युबेशन सेंटर और अत्याधुनिक ऑडिटोरियम▪️24 दिसंबर, बरेली

बरेली । जाति, धर्म के भेदभाव के बगैर सबका साथ और सबका विकास के ट्रैक पर दौड़ रही डबल इंजन की योगी सरकार की विकास की रफ्तार पूरे साल दोगुनी रही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर बरेली मंडल के लिए प्रदेश सरकार का खजाना खुला रहा। बरेली के चारों जिलों में 1253.59 करोड़ से चार मेडिकल कॉलेज की सौगात दी गई। चारों मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है। इसमें बदायूं में 646.11 करोड़ से राजकीय मेडिकल कॉलेज, पीलीभीत में 284.60 करोड़ से राजकीय मेडिकल कॉलेज, शाहजहांपुर में 193.38 करोड़ से एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज और बरेली में 129.50 करोड़ से यूनानी मेडिकल कॉलेज का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है।

अमृत योजना के तहत शहरों में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और ट्रंक सीवर लाइन डालने का काम भी पूरे साल तेजी से दौड़ा। शाहजहांपुर में 377.51 करोड़ से सीवरेज स्कीम में सीवर लाइन डाली गई। बरेली के अलग-अलग इलाकों में 212.20 करोड़ से सीवर लाइन डाली गई। इसके अलावा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट 88.09 करोड़ से लगाया गया। अमृत योजना में ट्रंक सीवर लाइन 54.85 करोड़ से शहर के इलाके में डाली गई। शाहजहांपुर में 32.60 करोड़ रुपये से डाली गई। लंबे समय से अटके बदायूं रोड के लाल फाटक ओवरब्रिज को भी इसी साल फर्राटा भरने के लिए तैयार किया गया। 63.86 करोड़ से लाल फाटक ओवरब्रिज, 62.27 करोड़ से बरेली के शिवपुरी, मदनापुर कैलाशमढ़ी में रामगंगा पुल तैयार किया गया। 59.31 करोड़ से बरेली चौपला फ्लाई ओवर तैयार कर जनता को समर्पित किया गया।

इसके अलावा शहरी जीवन यापन को और बेहतर बनाने, उद्यमिता के साथ ही रोजगार को को बढ़ावा देने के लिए शहर में 160 करोड़ से अर्बन हाट, कन्वेंशन सेंटर और हैंडीक्राफ्ट सेंटर का निर्माण कराया गया। इसके अलावा जीआईसी में ऑडिटोरियम और स्टार्ट अप इनक्युबेशन सेंटर, कौशल विकास प्रशिक्षण से शहर के युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए 33 करोड़ की लागत से जीआईसी में तैयार किया गया है। शहरी लोगों की जीवनचर्या को आसान बनाने, महिलाओं को सुरक्षित महसूस कराने के लिए सेफसिटी को बढ़ावा देते हुए इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर के जरिए शहर में 1200 सीसीटीवी लगाकर लोगों को सुरक्षा का अहसास दिलाया गया।

IMG 20221224
निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज

नाथनगरी की धरा पर उतरेगी ग्रीन रामायण वाटिका

बरेली विकास प्राधिकरण ने ग्रीन रामायण वाटिका की संकल्पना को साकार किया है। आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बरेली के रामगंगानगर में ग्रीन रामायण वाटिका का निर्माण किया जा रहा है। इसमें भगवान राम के चरित्र और वन गमन के दौरान तस्वीरों और संस्मरण को चित्रों के उकेरा गया है। इसके अलावा बरेली के चारों ओर राम, लक्ष्मण, भरत और हनुमान गेट बनाए गए हैं। बरेली में घुसते ही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जीवन चरित्र से भावी पीढ़ी को रूबरू कराने और सांस्कृतिक विरासत को लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से ग्रीन रामायण वाटिका को बनाया जा रहा है। इसके अलावा उद्यमिता विकास को बढ़ावा देने के लिए कन्वेंशन सेंटर भी तैयार कराया गया हैं।

श्रमिकों के बच्चों के लिए बनाया गया अटल आवासीय स्कूल

सबका साथ सबका विकास की अवधारणा को साकार करते हुए योगी सरकार ने गरीब मजदूर परिवार के बच्चों के लिए नवाबगंज में 71.22 करोड़ से अटल आवासीय स्कूल का निर्माण कराया गया है। इसमें श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा के साथ उनके रहने और खाने की निशुल्क व्यवस्था कराई जाएगी। इससे निर्धन परिवारों के बच्चे शिक्षित होकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे।

IMG 20221224 WA0043
बीडीए द्वारा बनाई जा रही रामायण वाटिका

महिला सशक्तिकरण की दिशा में बदायूं में बनी महिला पीएसी बटालियन

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बदायूं में 112.31 करोड़ से पहली महिला पीएसी बटालियन का निर्माण कराया है। इसके अलावा वहां 300.74 करोड़ से पीएसी की महिलाओं के लिए आवासीय भवनों का निर्माण भी कराया गया है। बटालियन और आवासीय भवनों के निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।

समय से काम पूरा कर जनता को समर्पित करें : कमिश्नर

बरेली मंडल कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने 2022- 23 में पूरे होने वाले सभी विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि चारों जिलों के मेडिकल कॉलेज, सीवर ट्रंक लाइन, अमृत योजना में हाउस वाटर कनेक्शन, ऑडिटोरियम, अर्बन हाट सिटी सेंटर समेत सभी विकास कार्य समय अवधि में पूरा करें और उन्हें जनता को समर्पित करें। जिससे लोगों को समय से उनका लाभ मिल सके।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!