CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

अपराधी बचने नहीं पायेंगे , निर्दोष फंसने नहीं पायेंगे :एसपी जौनपुर

जौनपुर – नए पुलिस कप्तान अजय कुमार साहनी ने कहा कि कानून व्यवस्था में सुधार शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी मंशा के अनुरूप जिला पुलिस की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाई जाएगी। ऐसा सिस्टम बनाया जाएगा कि अपराधियों के बचने का कोई रास्ता न हो और कोई बेगुनाह फंसने न पाए।
शुक्रवार को कार्यभार संभालने के बाद एसपी पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिकतर अपराधों के कारण भूमि संबंधी विवाद होते हैं इसलिए इन्हें गंभीरता से लिया जाएगा।

भूमि संबंधी विवादों से संबंधित धोखाधड़ी आदि मामलों में थानेदार सीओ या एसपी सिटी की अनुमति के बिना मुकदमा दर्ज नहीं कर सकेंगे। थानाध्यक्षों से लगातार संवाद कायम रखा जाएगा ताकि वे किसी के दबाव में आकर न तो मुकदमा दर्ज करें और न ही दोषियों को छोड़ें। उन्होंने कहा कि शहर को जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

खबर मे क्या क्या

पटरी दुकानदारों के पुनर्वास की व्यवस्था कराई जाएगी। छिनैती की घटनाओं पर अंकुश लगाने को बैंकों के सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय करने के साथ ही बराबर निगरानी कराई जाएगी। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण करने के साथ ही मातहतों संग बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!