BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

करणीसेना के जिला अध्यक्ष सहित 5 पर गौकशी का मुकदमा दर्ज

बरेली : गौकशी करने और पुलिस मुठभेड़ के तीन आरोपी गिरफ्तार दो फरार। गिरफ्तार तीनों आरोपियों पर भोजीपुरा पुलिस ने गौकशी करने , षड्यंत्र और जान से करने के इरादे से पुलिस टीम पर फायर करने जैसे गंभीर मामले का मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है, जबकि दो आरोपी फरार हैं, जिनकी पुलिस शिद्दत से तलाश कर रही है।

भोजीपुरा पुलिस द्वारा पंजीकृत मुकदमें के अनुसार शुक्रवार की शाम को जब पुलिस टीम गस्त पर थी तभी मुखबिर के जरिए जानकारी मिली कि कुछ लोग देवरनिया नदी के पास गौवंशीय पशु का कटान कर रहे हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भरोसा करके मौके पर पहुंचकर देखा तो पुलिस के ऊपर गौवंशीय पशुओं का कटान कर रहे लोगों में से एक व्यक्ति ने फायर कर दिया जिसकी गोली पुलिस टीम में मौजूद सब इंस्पेक्टर के कान के पास से गोली निकलकर गई।इसके बाद पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से एक 315 बोर का तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए। पूछताछ करने पर एक आरोपी ने अपना नाम शहीद खां तो दूसरे ने अपना नाम देवेंद्र और तीसरे ने अपना नाम अकरम बताया। साथ ही आरोपियों ने बताया कि उनका एक साथी चांद उर्फ अजय गौकशी का मीट लेकर चला गया।

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला की करणीसेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह के संरक्षण में गौकशी की घटना को अंजाम दिया जाता है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने बताया कि वह पिछले काफी समय से गौकशी की घटना को अंजाम दे रहे हैं और करणीसेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह के द्वारा गौकशी कराई जाती है,जिसमें सभी लोग अपना बराबर बराबर हिस्सा बांट लेते हैं। वहीं आरोपी ने बताया कि ठाकुर राहुल सिंह का कहना है कि यदि उन्हें पुलिस गिरफ्तार करती है तो वह उन्हें बचा लेगा।

वही सीओ हाईवे विपिन कुमार का कहना है कि गिरफ्तार तीनों आरोपी शहीद खां देवेंद्र और अकरम ने बताया कि उसके साथ दो अन्य लोग चांद उर्फ अजय और करणीसेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह शामिल हैं। इस बार यह लोग गौकशी करने के बाद उसके अवशेषों को एक व्यक्ति के खेत में डाल रहे थे, जिसके बाद इनका प्लान था कि यह खेत मालिक से रंगदारी मांगते।

करणीसेना के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने करणीसेना के बरेली जिला अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह पर गौकशी का मुकदमा लिखने के बाद उन्हें करणीसेना से निष्कासित कर दिया है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!