BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

नगर निकाय चुनाव को लेकर सप्लाई करने के लिए ले जाती देशी शराब बरामद

बरेली । नगर निकाय चुनाव निष्पक्ष कराने को लेकरएसएसपी बरेली के निर्देशन में थाना किला पुलिस ने बीती रात वोटरों को बांटने के लिए ले जाती 405 पव्वा देशी शराब बरामद की है। पुलिस ने दो अभियुक्तों को रंगे हाथों शराब के साथ गिरफ्तार किया है। किला पुलिस ने गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के अलावा प्रत्याशी ममता के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है।

IMG 20230506 135511 scaled
देशी शराब के साथ गिरफ्तार दोनों अभियुक्त

नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष कराने हेतु किला थाना पुलिस पुलिस के एसआई प्रदीप कुमार एसआई रिंकू कुमार ,कांस्टेबल मुकुल मलिक व दीपचन्द चेकिंग कर रहे थे , तभी उन्हें एक बैगनआर कार आती दिखाई दी जिसमे दो लोग सवार थे। पुलिस टीम ने जब कार की तलाशी ली तो देखा की कार में देशी शराब के 405 पव्वे रखे हुए थे।

खबर मे क्या क्या

कार में सवार दोनो व्यक्तियों ने अपना नाम संजय सिंह पुत्र जय सिंह निवासी नेकपुर थाना सुभाषनगर जिला बरेली व पवन कुमार पुत्र कृपाल सिंह निवासी नेकपुर थाना सुभाषनगर जिला बरेली बताया।पुलिस की पूछताछ में संजय सिंह ने बताया कि उसकी माता ममता वार्ड नंबर 25 की प्रत्याशी हैं, वोटरों को अपने पक्ष में लेने के लिए इस शराब का वितरण किया जाना था।वैगनआर कार में शराब के अलावा प्रत्याशी ममता के पंपलेट भी बरामद हुए हैं पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के अलावा प्रत्याशी ममता के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है।

 

 

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!