परिषदीय विद्यालय खेल सामग्री से हुए लैस
बरेली – बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में प्राथमिक स्तर पर 5,000 रुपए तथा उच्च प्राथमिक स्तर पर 10,000 रुपए की खेल सामग्री आवश्यकतानुसार विद्यालय में खरीदी गई है । बच्चे बहुत ही रुचि पूर्वक विद्यालय में खेल कूद का आनंद ले रहे हैं।
उच्च प्राथमिक विद्यालय जोगीठेर में खेलकूद कक्ष का नाम “मेजर ध्यानचंद” के नाम पर रखा गया है पूरी सामग्री को सुसज्जित ढंग से प्रदर्शन भी किया गया है एवं प्रत्येक कक्षा के अनुसार खेलकूद का दिन निश्चित करते हुए प्रत्येक बच्चे तक यह सुविधा पहुंचे यह व्यवस्था की गई है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक लाल बहादुर गंगवार ने बताया विद्यालय के खेल अनुदेशक गौरव गंगवार अच्छे खिलाड़ी भी रहे हैं। उनके निर्देशन में बच्चों ने खेलकूद में गत वर्ष भी अच्छा प्रदर्शन किया इस वर्ष भी बच्चे अभ्यास में जुट गए हैं । प्रधानाध्यापक द्वारा खेल अनुदेशक के साथ सहयोगी के रुप में चरण सिंह को भी लगाया गया है जो बच्चों का भरपूर सहयोग करते हैं बाकायदा खेलकूद पंजिका एवं खेलकूद समिति भी बनाई गई है।
बच्चे लंच टाइम के उपरांत कुछ समय खेल के लिए निकाल लेते हैं छात्र संख्या बहुत अधिक होने के कारण एवं ग्राउंड की अल्पता होने से इंडोर गेम बच्चों को ज्यादा खिलाए जाते हैं।