कोरोना वेक्सीन डोज़ लगवाने पहुँचे लोग
▪️कोविड-19 से बचाव को वेक्सीन लगवाना ज़रूरी हैं।
▪️कोरोना वेक्सीनेशन कैम्प किला जामा मस्जिद चौक पर 10 जुलाई को
बरेली : आवाम की सहूलियत के लिये आज मोहल्ला किला जामा मस्जिद चौक हाजी अकरम के आवास पर शहर इमाम मुफ़्ती खुर्शीद आलम साहब के आयोजन में स्वास्थ्य विभाग की ओर से निःशुल्क शिविर कोरोना वेक्सीनेशन (टीका)कैम्प लगाया गया।इससे पूर्व जुमे की नमाज़ में शहर इमाम मुफ़्ती खुर्शीद आलम साहब ने कैम्प वेक्सीन लगवाने की अपील नमाज़ियों से की थी।
कोरोना वेक्सीनेशन कैम्प की इफ्तिदा करते हुए दरगाह आला हजरत के नबीरा-ए-हज़रत अल्हाज मौलाना तस्लीम रज़ा ख़ाँ नूरी ने कोरोना से निजात को दुआं की।उन्होंने ने कहा कि कोविड-19 की वजह से पूरी दुनिया को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा हैं।अब हमारे मुल्क में वेक्सीनेशन हो रहा हैं।स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार मेहनत में लगी हुई हैं। हम सब इन कोरोना युद्धाओ के शुक्रगुजार हैं। इतनी बड़ी चुनौती और महामारी के बीच हमारे डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी मरीज़ो की सेवा में लगे रहे और आज अलग अलग इलाको में कैम्प करके लोगों के टीका लगवा रहे हैं।हम स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम का इस्तक़बाल करते हैं,साथ ही कोरोना की पहली और दूसरी लहर में जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी और उनकी पूरी टीम में जनता के बीच जाकर जो सेवा कार्य किये हैं वो काबिले तारीफ़ हैं,और हम पूरी टीम का सम्मान करते हैं।
248 लोगों ने शिविर में पहुँचकर टीकाकरण कराया,इस मौके पर
हाजी अकरम,अहमद खान टीटू,हाजी ताहिर,डॉ कदीर अहमद,पार्षद सय्यद अखलाक अली,एएनएम पूनम मरतोलिया,स्टॉप नर्स सरिता विष्ट,मेगा,शाहिद रज़ा नूरी, विशाल राय आदि सहित जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी विशेष सहयोग रहा।