AccidentBareillyLatestUttar Pradesh

कोरोना ने लेली बीजेपी विधायक केशर सिंह की जान

बरेली – बरेली के नवाबगंज के भाजपा विधायक केशर सिंह गंगवार की कोरोना ने जान लेली।विधायक केशर सिंह गंगवार का नोएडा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां आज उनकी मौत हो गई।

विधायक केशर सिंह बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव आये थे उनका बरेली में ही इलाज चल रहा था मगर परिजनों ने उनके बेहतर इलाज के लिए उन्हें नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया था मगर उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हो पाया और आज उनका निधन हो गया।

खबर मे क्या क्या


केशर सिंह के निधन की खबर से बरेली सहित पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई।केशर सिंह बरेली की नवाबगंज विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे ।इससे पहले वो बसपा से एमएलसी रह चुके है।कद्दावर नेता केशर सिंह के अकस्मात निधन की खबर पर कोई एकदम यकीन नहीं कर पा रहा है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!