बरेली में तैनात 2018 बैच के पीसीएस अफसर की कोरोना ने ले ली जान
बरेली-कोरोनावायरस लगातार अपना कहर बरपाता चला जा रहा है।इस से संक्रमित होने पर लगातार मौतों का सिलसिला जारी है।बरेली में तैनात पीसीएस अफसर डॉ.प्रशांत चौधरी की कोरोना ने जान ले ली।उन्हें एयर एम्बुलेंस से बेहतर इलाज मुहय्या कराने के लिए दिल्ली ले जाया जा रहा था।
डॉ. प्रशांत चौधरी की ने बीते 12 अप्रेल को बरेली में कार्यभार ग्रहण किया था।डॉ. प्रशांत चौधरी 2018 बैच के पीसीएस अफसर थे।प्रशांत मूल रूप से गाज़ियाबाद जिले के निवासी थे,बताया जाता है कि कोरोना से संक्रमित होने पर उन्हें इलाज के लिए बरेली के भोजीपुरा स्थित श्री राममूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था,जब हालात बिगड़ने लगी तो उनके बेहतर इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया जा रहा था मगर दिल्ली पहुंचने से पहले उनकी मौत हो गई।
डॉ.प्रशांत के पिता धर्मवीर सिंह बरेली में एडीजे के पद पर तैनात रहे है।प्रशांत के परिवार के कई लोग सिविल सर्विस में हैं।प्रशांत अपने पीछे अपनी पत्नी प्रीति मिश्रा और एक बाख है को छोड़ गए हैं।
अभी हाल ही में बदायूं में तैनात एक एसडीएम की मौत कोरोना के चलते हो चुकी है।अब बरेली में तैनात एसडीएम प्रशांत की भी जानलेवा कोरोना ने जान लेली।प्रशांत की मौत के बाद जिला प्रसाशन में हड़कंप मच गया।फिलहाल इस मामले में अभी तक जिला प्रशासन के किसी अधिकारी ने अपना पक्ष नहीं रखा है।