BareillyCarrer/EducationLatestUttar Pradesh

कॉन्वेंट से उत्तम हमारे शिक्षक – डीसी वर्मा

बरेली । कॉन्वेंट से उत्तम हमारे शिक्षक ये कहना मीरगंज से विधायक डॉ डीसी वर्मा का है।
मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा ने आज आधा दर्जन विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया एवं शिक्षा के आधुनिकरण विषय पर अपने विचार रखें ।

जनपद बरेली के ब्लॉक क्यारा के आधा दर्जन विद्यालयों जिन में कम्पोजिट विद्यालय जोगीठेर ,प्राथमिक विद्यालय ऐना ,प्राथमिक विद्यालय चंदपुर काजियान ,प्राथमिक विद्यालय चंदपुर जोगियान , उच्च प्राथमिक विद्यालय चंदपुर जोगियान और प्राथमिक विद्यालय बहजुईया जागीर में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा स्मार्ट क्लास में स्मार्ट टीवी दी गई है, जिनके द्वारा छात्र छात्राओं को शिक्षा में हो रही दिन प्रतिदिन नई गतिविधियों को दिखाया जाएगा,जिससे दृश्य एवं श्रव्य दोनों ही तरीके का शिक्षण छात्र छात्राओं को रोचक तरीके से दिया जा सकेगा , इसी के मद्देनजर स्मार्ट क्लास में स्मार्ट टीवी लगाई गई हैं।

IMG 20221223 WA0000

विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा के साथ राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य अवनीश यादव एसआरजी धर्मवीर गंगवार ने संयुक्त रूप से प्रत्येक विद्यालय के स्मार्ट क्लास में लगी स्मार्ट टीवी को रिमोट के माध्यम से ऑन कर के छात्र छात्राओं को समर्पित किया।

इस अवसर पर विधायक डॉ डीसी वर्मा ने स्पष्ट शब्दों में अध्यापकों से कहा की आप इन छात्र-छात्राओं को इस तरीके से पढ़ाइए की लगना नहीं चाहिए कि आप किसी अन्य के बच्चों को पढ़ा रहे हैं , बल्कि यह लगना चाहिए कि आप अपने स्वयं के बच्चों को पढ़ा रहे हैं तभी जाकर इन बच्चों में आपको उन्नति महसूस होगी । उन्होंने यह भी कहा की हमें यह सोचना चाहिए की सरकार द्वारा संचालित यह विद्यालय ऐसे बन सके जिनमें सरकारी कर्मचारी अधिकारी अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए खिंचे चले आएं ।

IMG 20221223 WA0001

बच्चों से संवाद करते हुए उन्होंने कई बच्चों को अपने पास बुलाया और उन्हें दी जाने वाली शिक्षा को परखा , जिससे वह संतुष्ट हुए उसे शाबाशी दी और जिससे असंतुष्ट रहे उसे आगे और अच्छा कैसे करें उसके लिए प्रेरित भी किया।

राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अवनीश यादव ने शिक्षा की गुणवत्ता में मूलभूत सुधारों पर जोर देते हुए कहा की हमें अपने ज्ञान का उच्चतम छात्र-छात्राओं को देना होगा तभी जाकर हम एक श्रेष्ठ समाज की कल्पना कर सकते हैं।
एक श्रेष्ठ समाज ही श्रेष्ठ प्रदेश और एक श्रेष्ठ प्रदेश ही श्रेष्ठ देश का निर्माण करता है।

IMG 20221223 WA0003

उन्होंने एक गीत के माध्यम से छात्र-छात्राओं को शिक्षा से जोड़ने संबंधी अपनी प्रतिभा का परिचय भी दिया। एसआरजी धर्मवीर गंगवार द्वारा अध्यापकों को नित्य नए प्रयोग करके छात्र छात्राओं को शिक्षा की ओर कैसे आकर्षित किया जाए इसके लिए प्रेरित किया गया।

IMG 20221223 WA0002

इस अवसर पर ग्राम प्रधान जोगीठेर रामस्वरूप कश्यप, ग्राम प्रधान ऐना गुलाबराय, ग्राम प्रधान चंद्रपुर काजियान बुंदन , राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक लाल बहादुर गंगवार, वरिष्ठ शिक्षक रमेश सागर , मोहन सिंह ,दीपा गुप्ता ,गीता यादव ,गौरव गंगवार ,सुधांशु कुमार, राखी सक्सेना ,फात्मा हबीब ,विजय सिंह ,सीमा रानी ,डॉ.नीतू अग्रवाल, रितु उपाध्याय ,कामना, नरगिस, पारूल यादव ,ज्योति मौर्य ,ममता ,तलत परवीन ,रीति यादव ,अस्मत जेहरा, नलिन रस्तोगी , सचिन साहू ,शशिबाला जौहरी ,धर्मेंद्र कुमार ,अंजली त्यागी ,वेदकुमारी आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!