कार पार्किंग स्थल को लेकर ठेकेदार और व्यापारियों में नोकझोंक
बरेली – कार पार्किंग को लेकर बरेली में काफी बड़ी समस्या बनी हुई है। अगर कार रोड के किनारे खड़ी कर दी जाए तो ट्राफिक पुलिस उठाकर ले जाती है। अब अगर कार पार्किंग शुरू हो रही है तो उसमें भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
सिविल लाइंस में शुरू हुई कार पार्किंग की बैरिकेडिंग को व्यापारियों ने उखाड़ फेंका। इसके बाद ठेकेदार से व्यापारियों की नोकझोंक हो गई।सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। व्यापारी और पार्किंग को लेकर नगर आयुक्त और मेयर से बात करने को कह रहे हैं।
सिविल लाइंस में मार्केट के सामने आज कार पार्किंग को लेकर बैरिकेडिंग की जा रही थी। इस बैरिकेडिंग को देखकर व्यापारी भड़क गए। व्यापारियों का कहना है कि वे पार्किंग अवैध तरीके से बनाई जा रही है। कार खड़ी करने के बाद दी जाने वाली रसीद पर नगर निगम गेट के सामने की पार्किंग लिखा है जबकि यह रसीद सिविल लाइंस में दी जा रही है।
व्यापारियों का कहना है यह अवैध तरीके से पार्किंग बनाई जा रही है साथ ही हम अपनी दुकान के सामने अपनी कार भी नहीं खड़ी कर सकते उसे खड़ी करने के 50 रुपये मांगे जा रहे हैं। अगर कोई दुकानदार सामान खरीदने आता है तो वह 5 मिनट गाड़ी खड़ी करने के 50 रुपये देगा सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
व्यापारियों का कहना है इस मामले में वह मेयर से बात करेंगे अगर पार्किंग अवैध है तो इसको खत्म किया जाएगा और अगर वैध है तो इस बारे में मेयर से बात करने के बाद कोई नया तरीका निकाला जाएगा जिससे कि दुकानदारों को भी परेशानी ना हो और पार्किंग भी चल सके।