Social ViralBareillyLatestUttar Pradesh

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने सेवा समाप्त करने का किया विरोध,जिलाधिकारी से की शिकायत

बरेली- स्वास्थ्य संविदा कर्मियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत की है कि उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है। कोविड-19 के दौरान नियंत्रण हे तु इन संविदा कर्मियों को भर्ती किया गया था। संविदा कर्मियों ने उन्हें पुनः ड्यूटी पर रखने की मांग की है।

कलेक्ट्रेट पहुंचे संविदा कर्मियों ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कहा कोविड-19 के दौरान उन्हें बरेली के 300 बेडेड हॉस्पिटल में संविदा पर भर्ती किया गया था,।इस महामारी में उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर तन-मन से कोविड-19 पीड़ित मरीजों की सेवा की।

संविदा कर्मियों ने बताया कि जब कोविड-19 की दूसरी लहार चरम पर थी तो उन्हें पुनः नौकरी पर बुला लिया गया। सभी संविदा कर्मियों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर दोबारा से सेवा शुरू कर दी। अब जब कोविड-19 के मरीज 300 बड़े हॉस्पिटल में नहीं रहे तो 24 जून को उनकी सेवा समाप्त कर दी गई।
संविदा कर्मियों ने जिलाधिकारी से कोविड-19 के समय में दिए गए बलिदान को याद कराते हुए पुनः नौकरी पर रखने की मांग की है।

रिपोर्ट – अशोक गुप्ता

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!