CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

इलेक्शन की रंजिश मानते हुए काट दिया इंदिरा आवास योजना की चयनित लिस्ट से नाम

बरेली : बरेली के विकासखंड भोजीपुरा के गांव दलपतपुर के रहने वाले व्यक्ति ने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर शिकायत की है कि मौजूदा प्रधान ने इलेक्शन की रंजिश मानते हुए उसका नाम इंदिरा आवास योजना की पात्र सूची वाली लिस्ट से कटवा दिया है,जिससे कि उसे पात्र होने के बाद भी लाभ मिलना संभव नहीं लग रहा है,इसलिए उसने इंदिरा आवास योजना के द्वारा आवास दिलाने की मांग की है।

संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे फकीर अहमद ने बताया कि वर्ष 2019 से 2021 तक आवास विहीन पात्र व्यक्तियों की चयनित सूची तैयार की गई थी। उसके पास रहने के लिए कोई घर नहीं है वह एक झोपड़ी में अपने परिवार के साथ निवास करता है, सूची में उसकी पत्नी नन्ही का नाम चयनित किया गया था, लेकिन अब मौजूदा प्रधान के पक्षधर ना होने की वजह से ग्राम प्रधान और सचिव ने उसका नाम चयनित सूची से काट दिया है फकीर अहमद ने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर गुहार लगाई है कि किसी भी अधिकारी द्वारा जांच कराई जाए जिससे कि पता चल जाए कि वह इंदिरा आवास योजना के पात्र लायक है या नहीं और यदि पात्र लायक है तो उसका नाम शामिल कर उसे इंदिरा आवास उपलब्ध कराया जाए।

खबर मे क्या क्या

 

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!