PoliticsBareillyLatestUttar Pradesh

अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेसियो ने किया धरना प्रदर्शन

बरेली – सोमवार को राष्ट्रीय आवाह्न पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए युवा विरोधी अग्निपथ के विरोध में चौकी चौराहा स्थित सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में आयोजन किया गया। समस्त कांग्रेस जनों ने केंद्र सरकार की इस युवा विरोधी स्कीम का विरोध जाहिर किया।

4 साल बाद युवा हो जायेंगे बेरोजगार

महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने बताया की भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने पिछले 3 वर्षों में कोई भी सेना की भर्ती ना निकालकर अब सेना की भर्ती में अग्निपथ योजना स्कीम को लाकर युवाओं के साथ छलावा किया है। देश का युवा इस स्कीम से त्रस्त है इसके विरोध में देशभर में सेना की तैयारी कर रहे समस्त युवा विरोध तथा प्रदर्शन कर रहे हैं। किंतु फिर भी इस सरकार की कानों पर जूं नहीं रेंग रही। अग्निपथ स्कीम जिसमें हमारे युवा 4 साल से सेना की नौकरी ही कर पाएंगे, किंतु सरकार ने यह नहीं सोचा कि इन 4 सालों के पश्चात वह युवा बेरोजगार हो जाएंगे।

देश के नौजवानों को मोदी सरकार ने छला है

उत्तर प्रदेश पश्चिमी महिला कांग्रेस की अध्यक्ष स्वप्निल शर्मा ने कहा कि पूर्व में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बताया यह स्कीम हमारे देश के युवाओं के लिए अत्यंत घातक स्कीम है 4 साल के बाद उन युवाओं को कोई रोजगार नहीं मिलेगा वह बेरोजगार हो जाएंगे । उस समय हमारे देश के आगे विकट परिस्थितियों उत्पन्न हो जाएगी देश में आर्थिक अस्थिरता उत्पन्न हो जाएगी। प्रदेश प्रवक्ता कुलभूषण त्रिपाठी ने कहा कि यह योजना हमारे देश के नौजवानों को मोदी सरकार ने छला है। यही नही मोदी सरकार भविष्य में भी अन्य सरकारी नौकरियों में भी संविदा सिस्टम लागू करने की योजना में है । मोदी सरकार पूर्णतः युवा विरोधी सरकार है,मोदी सरकार को युवाओं के हित में इस स्कीम को तत्काल प्रभाव से वापस लेना चाहिए।

ये कार्यकर्ता रहे मौजूद

कार्यक्रम में प्रो.यशपाल सिंह योगेश जौहरी , हर्षित दुबे , सुरेंद्र सोनकर , राजेश कुमार , बिलाल कुरैशी , डॉ.खालिद , अनिल देव शर्मा , शर्बत हुसैन हाशमी , हाजी जुबैर , मोहम्मद हसन , विजय प्रताप , रईस आलम , डॉ.कासिम , सुधीर रस्तोगी , रतन सक्सेना , शशि कुमार ,पंकज शर्मा , रवि कुमार , अंजुम खानम , दिलशेर खान , रामजी,शाहिद , हाजी सुल्तान , सुबोध शुक्ला , नासिम मियाँ , अकील हसन ,आदि उपस्थित रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!