10 जनवरी को गांधी प्रतिमा पर धरना एवं प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
बरेली : जिला कांग्रेस कमेटी बरेली के श्यामतगंज स्थित जिला कार्यालय पर बढ़ते अपराध और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया और 10 जनवरी को धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया।
इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी बरेली के अध्यक्ष मिर्ज़ा अशफाक सकलैनी ने कहा कि पूरा प्रदेश अपराध की आग में जल रहा है। अपराधी बेख़ौफ होकर प्रतिदिन अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। एनसीआरबी के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश महिला अपराधों में नम्बर एक पर है। इसी रिपोर्ट के अनुसार पूरे देश में होने वाले अपराधों में 15% अपराध उत्तर प्रदेश में होते है।
मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा इसका पहला ज्वलंत उदाहरण वाराणसी में बीएचयू की छात्रा के साथ गन पॉइंट पर की गई दुष्कर्म की घटना है, जिसमे 3 भाजपा के नेताओ की संलिप्तता पायी गई है, जिसकी पहचान पीड़िता ने भी की। आरोपियों की पुष्टि होने के बाद भी भाजपा द्वारा उन्हें मध्यप्रदेश चुनाव प्रचार में भेज दिया गया।
कहा कि दूसरा उदाहरण प्रदेश के मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर का है, जहां के रहने वाले विनोद उपाध्याय को सुल्तानपुर में पुलिस द्वारा मुठभेड़ में मार दिया गया। विनोद उपाध्याय मुख्यमंत्री के पुराने विरोधी रहे हैं, मुख्यमंत्री बनने के बाद विनोद उपाध्याय पर शिकंजा कसता गया, उस पर दर्ज मामलो को गम्भीर दिखाने के लिए इनाम की धनराशि बढ़ाई गई।
यह मुठभेड़ व्यक्तिगत कुंठा और राजनीतिक विद्वेष से प्रेरित बताया । बताया ये योगी सरकार के एक जाति विशेष के विरोधी चेहरे को उजागर करती है, कांग्रेस पार्टी ने इस घटना की न्यायिक जांच की मांग की है। इसी संदर्भ में कांग्रेस पार्टी मंगलवार 10 जनवरी को चौकी चौराहा स्थित गांधी प्रतिमा पर धरना एवं प्रदर्शन करके ज्ञापन भी सौपेगी।
प्रेस कांफ्रेंस में शामिल कांग्रेसियों में मुख्य रूप से पूर्व विधायक छोटेलाल गंगवार,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हाजी इस्लाम बब्बू,धर्मेंद्र देव शर्मा,ज़िला प्रवक्ता राज शर्मा,ज़िला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा,ज़िला उपाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट,जिला उपाध्यक्ष सुरेश बाल्मीकि, कोषाध्यक्ष कमरुद्दीन सैफी,ज़िला महासचिव पाकीज़ा खान आदि उपस्थित रहे।