PoliticsBareillyLatestUttar Pradesh

कांग्रेस ने हिंदुस्तान के संविधान को तोड़ा मरोड़ा था- डिप्टी सीएम

बरेली – आपातकाल दिवस 25 जून 1975 पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बरेली पहुंचे उन्होंने भारतीय लोकतंत्र के दुर्दिनों को याद करते हुये कहा कि आज 25 जून है आज के दिन 1975 में आपातकाल की घोषणा की गई थी कांग्रेस पार्टी ने इस दिन विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के संविधान को रौंद कर आपातकाल की घोषणा कर दी गई थी राजनीतिकों को जेल में डाल दिया गया था ।

उन्हीं दिनों को याद करके आज हम स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित कर रहे हैं जिनकी वजह से आज हमारा संविधान पुनः खड़ा हुआ है और लोकतंत्र बहाल हुआ है। हुआ है लोकतंत की आवाज़ को बंद कर दिया गया आपातकाल की घोषणा से भारत की स्वतंत्रता सेनानियों को भी जेल में भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी ने डाल दिया था राशि मेडिकल कॉलेज के छात्रों को उत्पीड़न किए जाने के संबंध में डिप्टी सीएम ने कहा के मामले में संज्ञान में आया है मैं अपने स्तर से इसको देख लूंगा।

कार्यक्रम के आयोजक विष्णु शर्मा ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का स्वागत किया, इस अवसर पर भाजपा के सभी विधायक, मेयर डॉक्टर उमेश गौतम, भाजपा जिला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, महिला मोर्चा ज़िला अध्यक्ष, उपस्थित रहे और उनका स्वागत किया आई एम ए हाल में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख़्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे , ज़िला प्रशास्ग्न और पुलिस विभाग के अधिकारी मुस्तैद रहे, डिप्टी सीएम के कार्यक्रम के तहत पुलिस जिले भर में ट्रैफिक व्यवस्था चाक चौबंद रही उन उन के बरेली जिले में रहने तक अधिकारियों की सांसे फूली रही है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!