AccidentBareillyLatestUttar Pradesh

सड़क दुर्घटना में हलवाई की मौत , बेटे ने जताई हत्या की आशंका

बरेली : फरीदपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला कानूनगोयान निवासी हलवाई अपने साथ काम करने वाले व्यक्ति के साथ काम का पेमेंट लेने गया था। शाम को लगभग 5 बजे पुलिस ने परिजनों को फोन करके बताया कि उसकी एक्सीडेंट में मौत हो गई है।मृतक के परिजनों ने साथ काम करने वाले व्यक्ति पर हत्या करने का शक जाहिर किया है।

P IMG 20231218 WA0028
मृतक महेंद्र के परिजन

मोहल्ला कानूनगोयान निवासी प्यारेलाल का 40 वर्षीय पुत्र महेंद्र मौर्य हलवाई का काम करता था । परिजनों ने बताया कि रविवार की सुबह साथ में काम करने वाले गुलाब ने फोन करके बुलाया कि काम का पेमेंट लेने चल रहे हैं। महेंद्र मौर्य गुलाब के साथ पेमेंट लेने चला गया , शाम तक घर वापस नहीं आया। शाम 5 बजे के बजे आसपास पुलिस का फोन आया कि महेंद्र मौर्य की एक्सीडेंट में मौत हो गई है उसका शव जिला अस्पताल में है। परिवार वालों ने बताया कि उन्होंने गुलाब को फोन किया तो उसने बताया कि दोपहर बाद 3:00 बजे उसने महेंद्र को छोड़ दिया था। 10 मिनट के बाद गुलाब ने फिर दोबारा फोन करके बताया सुबह 11:00 बजे के बाद मुझे महेंद्र नहीं मिले। परिजनों का कहना है कि गुलाब दो तरह की बात कर रहा , लेकिन पुलिस का कहना है महेंद्र मौर्य को बुखारा रोड पर मझउआ के पास ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिसमें महेंद्र की मौत हो गई उसे जिला अस्पताल भेज दिया है। परिवार वाले जिला अस्पताल पहुंचे तो महेंद्र का शव मोर्चरी में रखा हुआ था।

मां ने बुलेट खरीद कर नहीं दी तो कर दी हत्या

मृतक महेंद्र के बेटे ने आरोप लगाया है कि इसमें गुलाब की साजिश है , उसने या उसके द्वारा उसके पिता महेंद्र की हत्या की गई है। महेंद्र की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया । सोमवार की सुबह को पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!