रंगदारी मांगने और जान के खतरे के अंदेशे की की शिकायत।
बरेली : एसएसपी ऑफिस पहुंचकर 20 वर्षीय युवती ने अपने पति से डरा धमका कर 1,00000 (एक लाख)रुपये की रंगदारी वसूल लेने 2,00000(दो लाख)की रंगदारी और मांगने की शिकायत की है। एसएसपी ऑफिस पहुंची युवती सोनम देवी ने पति के खिलाफ थाने में झूठी शिकायत करने और रंगदारी मांगने की शिकायत की है।
सोनम ने बताया कि उसने हरीश से अपनी मर्जी से बीती 3 अक्टूबर को सुभाष नगर आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। युवती ने बताया कि विवाह से पहले उसके पिता गंगाराम, चाचा राकेश पुत्र रामचरण, भाई रजनीश व रामनाथ पुत्र मंगली, फूफा प्रेम पाल निवासी खाई खेड़ा थाना हाफिजगंज ने षड्यंत्र रच कर थाना हाफिजगंज झूठी तहरीर देकर उसके पति से 1,00000(एक लाख)रुपये हड़प लिए थे।
उसने बताया विवाह के बाद उसने इलाहाबाद हाईकोर्ट से अपनी सुरक्षा को लेकर कार्रवाई कराई थी।
उसने बताया कि उक्त लोग उसके ससुरालीजनों से रंजिश मानते हैं।
सोनम ने बताया कि बीती 10 अक्टूबर को खाई खेड़ा अड्डे पर घेरकर उक्त लोग जान से मारने की धमकी दे चुके हैं। सोनम ने बताया कि पहले भी इस मामले में शिकायत कर चुकी है। अब उक्त लोग थाना हाफिजगंज में फर्जी शिकायत कर 2,00000 (दो लाख)की रंगदारी वसूलना चाहते हैं। रुपए लिए बगैर उक्त लोग समझौते के लिए बिल्कुल तैयार नहीं है,कभी भी उनके साथ कोई अप्रिय घटना कर सकते हैं। सोनम ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर उपरोक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।