कमिश्नर का छापा : प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर बेची जा रही थी प्राइवेट दवाई
बरेली । लोगों को वाजिब दाम में इलाज मुहैया हो पाए इसलिए प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट पीएम जन औषधि केंद्र का संचालन कराया गया था। इसके जरिए गरीबों को भी कम दाम में महंगी दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं कमिश्नर बरेली ने एक ऐसे मेडिकल पर छापा मारा जो कहने को तो प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र था मगर वहां पर प्राइवेट दवाइयों का विक्रय किया जा रहा था।
दरअसल स्वास्थ्य विभाग के हालचाल को जानने के लिए बरेली कमिश्नर संयुक्ता समद्दार अपने दौरे पर निकली थी । उन्होंने अर्बन ,रूलर एरिया में 300 बेड अस्पताल में जाकर इसका जायजा लिया , इस दौरान उन्हें 300 बेड 1अस्पताल के ठीक सामने उनको जन औषधि केंद्र खुला दिख गया।
कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने जब इस मेडिकल का स्टॉक चेक किया तो वहां पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की दवाइयों के अलावा प्राइवेट दवाइयों का भी बेचा जाना पाया गया। जब जन औषधि केंद्र पर प्राइवेट दवाइयों का विक्रय देखा तो कमिश्नर आग बबूला हो गईं और उन्होंने तत्काल ड्रग्स इंस्पेक्टर को बुलाकर प्राइवेट दवाइयों के स्टाफ को सील कर जन औषधि केंद्र का संचालन कर रहे संचालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।