AdminstrationBareillyLatestUttar Pradesh

बरसात से पहले Badayun बदायूं रोड को बनाने का आयुक्त सौम्या अग्रवाल ने दिया आदेश

बरेली । सौम्या अग्रवाल आयुक्त बरेली मण्डल बरेली एवं डॉ. राकेश सिंह पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली द्वारा प्रस्तावित नाथ सर्किट के विभिन्न मार्गो का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम बदायूं रोड स्थित प्राधिकरण द्वारा बनवाये जा रहे गेट के निर्माण का निरीक्षण किया गया। आयुक्त महोदया द्वारा गेट के सम्मुख रोड को भव्य बनाने के निर्देश दिये गये।

IMG 20230523 WA0048
निरीक्षण करते आईजी और कमिश्नर बरेली।

उपाध्यक्ष बरेली विकास प्राधिकरण बरेली द्वारा अवगत कराया गया कि निर्माणाधीन गेट के दोनों ओर ग्राम समाज की भूमि उपलब्ध है, उक्त भूमि की लैण्ड स्कैपिंग कराकर प्लाण्टेशन का कार्य अतिशीघ्र कराया जायेगा, जिससे बदायूं रोड से आने वाले भक्तों व अन्य जनसामान्य को बरेली प्रवेश करने में सुखद अनुभूति होगी। बदायूं रोड के अवशेष कार्यों को बरसात से पहले पूर्ण कराने हेतु उपाध्यक्ष बरेली विकास प्राधिकरण बरेली को निर्देशित किया गया।

खबर मे क्या क्या

बदायूं रोड पर नगर निगम द्वारा प्रस्तावित नाले का निर्माण कराये जाने हेतु नगर निगम बरेली के अधिकारियों को निर्देशित किया गया तथा पूर्व निर्मित नाले की तत्काल सफाई कराने के निर्देश भी नगर निगम के अधिकारियों को दिये गये।पीलीभीत बाईपास रोड पर स्थित बनखण्डी नाथ मन्दिर का निरीक्षण भी किया गया, पीलीभीत वाईपास से बनखण्डी नाथ मन्दिर तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिये गए। पीलीभीत बाईपास पर भव्य प्रवेश द्वार बनवाने एवं पीलीभीत वाईपास से बनखण्डी नाथ मन्दिर तक सड़क का निर्माण कार्य तत्काल प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये गये।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!