BareillyLatestSocial ViralUttar Pradesh

कॉलोनी वासियों ने शराब की दुकान हटाने की की मांग

बरेली । थाना कैंट क्षेत्र की सदभावना कॉलोनी, लाल फाटक कांधरपुर के निवासियों ने अवधेश चंद मिश्रा के नेतृत्व में जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर शराब की दुकान दूसरी जगह शिप्ट करने की मांग की है ।
अवधेश चंद मिश्रा ने बताया लाल फाटक के पास सदभावना कॉलोनी है और हम सब सेना से अवकाश प्राप्त है। शराब का ठेका हमारी कॉलोनी के बिल्कुल निकट शिप्ट होने जा रहा है।हम कालोनी वासी इस शराब की दुकान का विरोध करते है ।

IMG 20230320 WA0019
शराब की दुकान हटाने की मांग करते कालोनी निवासी

लोगों ने कहा कि हमारी कॉलोनी के बच्चों पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव की सम्भावनाओं, विशेषकर महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा के मददेनजर और कॉलोनी के आस-पास के वातावरण को विषाक्त होने से बचाने के दृष्टिगत शराब के ठेके को कॉलोनी के नजदीक शिफ्ट करने की बजाय कही अन्यत्र बस्ती से दूर शिफ्ट कराने की मांग की है । कालोनी के पास 5 स्कूल हैं जिसमे शांतिकुंज गर्ल्स इंटर कॉलेज , सेन्ट मारिया जू.हा.स्कूल , अखण्ड ज्योति पब्लिक स्कूल , ग्यान कुंज पब्लिक स्कूल , पं.रामवहादुर हाई स्कूल है। छात्र छात्राएं निकलती है, शराब की दुकान से छात्र छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है ।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!