BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

पुलिस ने चोरी के एंगल और छोटा हाथी सहित 2 को किया गिरफ्तार

बरेली । थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने चोरी के एंगल , तमंचे और एक छोटा हाथी सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। दोनों अभियुक्तों को थाना बिथरी चैनपुर के उड़लाजागीर गांव से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया है।

IMG 20230225 WA0001
पुलिस की गिरफ्त में खड़े दोनों अभियुक्त नफीस और मुन्ना लाल

थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आज दोपहर में ग्राम प्रेमनगर गौटिया उड़ला जागीर से छोटा हाथी के साथ दो अभियुक्तों नफीस पुत्र बुंदे शाह निवासी ग्राम पूरनपुर थाना बिथरी चैनपुर और मुन्नालाल पुत्र बाबूराम निवासी बिथरी चैनपुर को छोटा हाथी में लदे चोरी के एंगल के साथ गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर दोनों अभियुक्तों के पास से दो 315 बोर के तमंचे और दो कारतूस बरामद हुए।

खबर मे क्या क्या

पुलिस का कहना है कि पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने बताया कि वह इस छोटा हाथी को गौवंशीय को लादकर लाने ले जाने में इस्तेमाल करते हैं। गिरफ्तार अभियुक्त नफीस गौकशी के मुकदमे में वांछित चल रहा था। दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!