CrimeBhadohiLatestUttar Pradesh

स्कूल में बच्चों से कराई जा रही मजदूरी, वीडियो वायरल

भदोही । एक सरकारी स्कूल में शिक्षकों के द्वारा बच्चों से मजदूरों का काम कराने का मामला सामने आया है । स्कूल परिसर में छात्रों से ईट उठवाने और मिट्टी फैलाने का काम करवाया जा रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के हेडमास्टर को नोटिस भेजने की बात कही है।

मामला भदोही जनपद के रेवड़ापरसपुर के प्राथमिक विद्यालय का है बच्चों से काम कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बताया जाता है कि यह वीडियो 5 दिन पुराना है। स्कूल परिसर में मिट्टी गिरवाई गई थी उस मिट्टी को बच्चों से फरसे से फैलावाया जा रहा है और उनके छात्रों से ईंट उठवाई जा रही है। जिन बच्चों के हाथों में काफी किताब होनी चाहिए उनसे मजदूरों का काम शिक्षकों के द्वारा करवाया जा रहा है ।

Capture2022 12 0112.51.49 copy 395x257
मामले की जानकारी देते भूपेंद्र नारायण सिंह ,बीएसए

स्कूल के हेड मास्टर को नोटिस भेजने की बात कही उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्य बच्चों से नहीं कराया जाना चाहिए इस पर कार्रवाई की जाएगी।
भूपेंद्र नारायण सिंह , बीएसए भदोही

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!