Carrer/EducationBareillyLatestUttar Pradesh

मुख्यमंत्री ने किया स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ

बरेली – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज ‘स्कूल चलो अभियान’ का श्रावस्ती में शुभारंभ किया, जिसका सजीव प्रसारण जनपद के सभी परिषदीय स्कूलों में किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम संजय कम्युनिटी हॉल में किया गया। जहां श्रावस्ती में सम्पन्न कार्यक्रम तथा  मुख्यमंत्री के उदबोधन का सजीव प्रसारण भी उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अन्य गणमान्य लोगों द्वारा देखा गया।

Capture 2022 04 04 22.27.33 copy 346x193
संबोधित करते महापौर डॉ उमेश गौतम

महापौर डॉ उमेश गौतम ने संजय कम्युनिटी हाल में दीप जलाकर कार्यक्रम का किया शुभारंभ

संजय कम्युनिटी हॉल में इस अवसर पर उपस्थित समूह को सम्बोधित करते हुए महापौर डा. उमेंश गौतम ने कहा कि स्कूल चलो अभियान में सभी शिक्षक पूरी तनमयता के साथ कार्य करें।  प्रदेश में सबसे बड़ा योगदान शिक्षा का ही रहता है। बरेली में अब स्कूलों में ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से सुधार किया गया है और अधिकांश स्कूल उच्च गुणवत्ता युक्त तैयार हो गए हैं।  स्कूल ही नहीं उच्च स्तर के शिक्षक भी अब परिषदीय स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इससे पूर्व महापौर डा. उमेंश गौतम ने संजय गांधी कम्यूनिटी हाल में स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का दीप जलाकर शुभारम्भ किया।

कार्यक्रम में विधायक फरीदपुर प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल , मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग, अपर जिलाधिकारी नगर डा.आरडी पाण्डेय, बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार आदि के साथ बड़ी संख्या में अध्यापक तथा प्रथमिक विद्यालय के छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

शिक्षक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अभिभावकों को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करें

विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारी ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पहले की अपेक्षा प्राइमरी स्कूलों की शिक्षा के स्तर में काफी सुधार आया है। साथ ही वर्तमान में विद्यालयों के इंफ़्रास्ट्रक्चर में बहुत उच्च स्तरीय काम हुआ है। अब कक्षाओं को भी स्मार्ट क्लास रुम के रुप में परिवर्तित कर दिया गया है। शिक्षकों से गांव-गांव में जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अभिभावकों को बच्चों को स्कूल में भेजने के लिये प्रेरित करें। कहा कि आज स्कूल चलो अभियान के रूप में एक बड़े अभियान की शुरुआत हो रही है जिसे हम सभी को मिलकर सफल बनाना है।

बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ मनोरंजन के साधन भी मुहैया कराने की आवश्यकता

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि स्कूल चलों अभियान में सभी शिक्षकों के प्रयासों से ही सफल हो सकता है, सभी के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वांछित ना रह जाये। ऑपरेशन कायाकल्प में बरेली जनपद में लगातार अच्छे कार्य किये गये हैं। सभी विद्यालायों में स्मार्ट क्लासेस के माध्यम से छात्र/छात्राओं को शिक्षा दी जा रही है। अध्यापकों से कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ साथ मनोरंजन के भी उचित साधन उपलब्ध होने चहिये जिससे कि बच्चे का मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास भी हो सके।

Capture 2022 04 04

बरेली में 4 लाख 10 हजार बच्चों के पंजीकरण का लक्ष्य

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह मंशा है कि अधिक से अधिक बच्चो का स्कूलों में पंजीकरण हो। सभी अध्यापक अपने अपने विद्यालय में अभिभावकों के साथ साप्ताह में तीन बार गोष्ठी का आयोजन अवश्य करायें और बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने के लिये प्रेरित करें। बरेली जनपद में छात्र /छात्राओं का विद्यालय में पंजीकरण 4 लाख 10 हजार का लक्ष्य है , जिसके सापेक्ष 3 लाख 71 हजार बच्चों का पंजीकरण किया जा चुका है । शेष छात्र/छात्राओं के पंजीकरण हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिससे कि अधिक से अधिक अभिभावक जागरुक हों तथा अपने बच्चों को विद्यालय भेजें।

Capture 2022 04 04
बच्चों को किया गया पुरस्कृत

90% से अधिक उपस्थिति अंक वाले बच्चों को किया गया पुरस्कृत

कार्यक्रम के अन्त विद्यालय में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, कक्षा में 90 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग, फरीदपुर विधायक प्रो श्याम बिहारी ने स्कूल चलो अभियान के 16 प्रचार वहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!