PoliticsBareillyLatestUttar Pradesh

छत्रपाल गंगवार बहोरनलाल मौर्य का टिकट फाइनल

बरेली- बरेली की 2 विधानसभा सीटों बहेड़ी और भोजीपुरा पर अटकले लगी हुई थी,जिसको भाजपा ने आज खत्म कर दिया। भाजपा ने पुराने विधायकों बहोरन लाल मौर्य और राजस्व मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार पर फिर से भरोसा जताया है और उन्हें टिकट दे दिया है।

माना जा रहा था कि मौजूदा भाजपा विधायकों भोजीपुरा से बहोरन लाल मौय और बहेड़ी से राजस्व मंत्री छत्रपाल गंगवार का टिकट भारतीय जनता पार्टी काट रही है, मगर आज भारतीय जनता पार्टी ने दोनों का टिकट फाइनल कर दिया। अब भोजीपुरा से मौजूदा विधायक बहोरन लाल मौय भाजपा के प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं और बहेडी से मौजूदा राजस्व मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार पर भी भाजपा ने फिर से भरोसा जताकर उनका टिकट फाइनल किया है।

खबर मे क्या क्या

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!