पस्तौर में नाले के निर्माण पर बवाल, मोहल्ले में आक्रोश
रिपोर्ट-सैयद मारूफ अली

सीबीगंज थाना क्षेत्र का मामला, लोगों ने थाने में दी लिखित शिकायत
बरेली। सीबीगंज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 59 पस्तौर में नाली निर्माण को लेकर विवाद गहरा गया है। मोहल्ले के लोगों ने आरोप लगाया है कि नगर निगम की जगह छोड़कर पीडब्ल्यूडी (PWD) की सड़क में नाली का निर्माण किया जा रहा है, जिससे सड़क संकरी हो जाएगी। इसको लेकर स्थानीय लोग विरोध पर उतर आए हैं और उन्होंने थाना सीबीगंज को लिखित प्रार्थना पत्र देकर निर्माण कार्य रोकने की मांग की है।
PWD की सड़क में नाली बनने पर आपत्ति
मामला वार्ड नंबर 59 के पस्तौर इलाके का है, जहां विजय प्रजापति के घर से लेकर डोरी लाल के घर तक नाली का निर्माण का काम चल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले से नगर निगम की सीमा में नाली बनी हुई है, लेकिन अब निर्माण कार्य PWD की सड़क में करवाए जाने की आशंका है। इससे सड़क की चौड़ाई घट जाएगी और यातायात में बाधा आएगी।
खबर मे क्या क्या
पुरानी नाली पर घर बना लिए, अब बदल रही जगह
स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि मौजूदा स्थिति की वजह यह है कि कुछ लोगों ने पुरानी नाली की जगह आगे बढ़ाकर मकान बना लिए हैं। यदि नगर निगम पुरानी जगह पर नाली का पुनर्निर्माण करता है, तो ऐसे मकानों के हिस्से तोड़ने पड़ेंगे। यही कारण है कि अब नाली को PWD की सड़क में शिफ्ट किया जा रहा है, जिस पर मोहल्लेवासी नाराज हैं।
थाने में दी लिखित शिकायत
इस मामले को लेकर मोहल्ले के निवासियों में अंकेश यादव, मोनू उर्फ हेमंत, रिंकू यादव, अयोध्या प्रसाद, सुरेश, राकेश, बब्बू, सुनील कुमार, रामसेवक, दिलीप, तेजपाल, मोहित, मैंकू और विजय समेत कई लोगों ने थाना सीबीगंज पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने मांग की है कि जिस स्थान पर पूर्व में नाली बनी हुई थी, उसी पर पुनः निर्माण कराया जाए।
सड़क के सिकुड़ने का खतरा
लोगों का कहना है कि यदि नाली PWD की जमीन में बनाई गई, तो सड़क का आकार छोटा हो जाएगा, जिससे आवागमन में परेशानी होगी और भविष्य में दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ सकती है। मोहल्लेवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि निर्माण कार्य मौजूदा योजना के अनुसार जारी रहा, तो वे जोरदार विरोध करेंगे।
नगर निगम और PWD के बीच जिम्मेदारी का सवाल
यह विवाद नगर निगम और PWD की जिम्मेदारी को लेकर भी सवाल खड़े कर रहा है। एक ओर जहां नगर निगम का दावा है कि वह जनता की सुविधा के लिए निर्माण कार्य कर रहा है, वहीं स्थानीय लोग मानते हैं कि पुराने नक्शे और सीमांकन के अनुसार नाली का निर्माण नगर निगम की अपनी जमीन पर होना चाहिए।
स्थानीय प्रशासन की भूमिका अहम
मामले की शिकायत थाना सीबीगंज पुलिस तक पहुंच चुकी है। अब स्थानीय प्रशासन पर यह जिम्मेदारी है कि वह जांच कर सही स्थान पर नाली निर्माण सुनिश्चित करे, ताकि न सड़क का नुकसान हो और न ही जनता को भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़े।