ReligionBareillyLatestUttar Pradesh

चैम्बर ऑफ कामर्स ने धूमधाम से मनाया दिवाली उत्सव

बरेली । सैन्ट्रल यूपी चैम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इन्डस्ट्री वैलफेयर एसोसिएशन द्वारा रविवार को बॉल रूम होटल ओबेरॉय आनन्द, सिविल लाइंस, बरेली में दिवाली उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के सभी सदस्यों ने परिवार सहित दिवाली उत्सव कार्यक्रम का भरपूर आनन्द लिया। इस समारोह में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया साथ ही सदस्य परिवारों ने डांडिया डांस में भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस कार्यक्रम में बैस्ट ड्रैस प्रतियोगियों को पुरूस्कृत भी किया गया।

खबर मे क्या क्या

अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल व सचिव अल्पित अग्रवाल ने समस्त सदस्यों को सपरिवार दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से प्रेम व सौहार्द में वृद्धि होती है तथा ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहना चाहिए। समस्त सदस्य परिवारों ने देर रात तक दिवाली समारोह व आतिशबाजी का भरपूर आनंद लिया । इस कार्यक्रम का सफल संचालन पुनीत सक्सेना ने किया।

इस समारोह में धनश्याम खण्डेलवाल, सुरेश सुन्दरानी, दिनेश गोयल, किशोर कटरू, डा. केशव कुमार अग्रवाल, अनुपम कपूर, दिलीप खण्डेलवाल, राजकुमार खण्डेलवाल, डा. महेन्द्र सिंह बासु, मुकेश गुप्ता, रवि कांत निमानी, अजय अग्रवाल, तजेन्द्र सिंह, राजीव शिंचल, पियूष कुमार अग्रवाल, डा. विनोद पागरानी, सौरभ अग्रवाल, एसके सिंह, क्षितिज अग्रवाल, अशोक गोयल, राज गोयल, सी०ए० विशाल अरोडा, हरदीप सिंह ओबेरॉय, अजय शुक्ला . रवि खण्डेलवाल, उमेश निमानी, सुनीत सूना, विनोद ग्रोवर, अभिनव कटरू, नीरज गोयल, महेन्द्र अग्रवाल, सीए शरद मिश्रा, विपिन अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, मनोहर लाल धीरवानी, प्रशान्त गोयल, अशोक अग्रवाल, राघव अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, मुदित कुमार, पारस अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, जतिन्द्र सिंह, सचित प्रकाश, नीरज खुराना, संदीप जैन, रवि प्रकाश अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, रवि अग्रवाल, राजेश कुमार गुप्ता, विकास कुमार गर्ग, नितिश अग्रवाल, मनोज सेठी, अनुभव कपूर व डा. राजीव गोयल आदि मौजूद रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker