BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

सेंट्रल जेल का फरार 25 हजार का इनामी कैदी पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

बरेली : बीती 10 अक्टूबर को सेंट्रल जेल से फरार होने के बाद 25 हजार के इनामी घोषित हुए कैदी को पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से मोटरसाइकिल और अवैध हथियार भी बरामद हुआ।

kmc 20241015 213827
पुलिस मुठभेड़ के दौरान जेल से फरार 25 हजार का इनामी कैदी गिरफ्तार

फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के गांव खनी नवादा निवासी हरपाल पुत्र तिलकराम को पुलिस ने बीती रात इज्जतनगर थाना क्षेत्र में अहलादपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के अदलखिया के जंगल में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया ,जबकि उसका साथी मौका देखकर फरार हो गया। ज्ञात हो कि हरपाल 10 अक्टूबर को सेंट्रल जेल से फरार हुआ था पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की और फिर उसपर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया।

खबर मे क्या क्या

भेड़िए के हमले से किसान घायल

पुलिस के मुताबिक पुलिस को बीती रात सूचना मिली कि हरपाल अदलखिया के जंगल में मोटरसाइकिल पर मौजूद है। तब पुलिस तत्परता दिखाते हुए वहां पहुंची और उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी।जवाबी फायरिंग में हरपाल के दाहिने पैर में गोली लगी और इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से मोटरसाइकिल , अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं। हरपाल को पुलिस ने जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

error: Content is protected !!