PoliticsBareillyLatestUttar Pradesh

मुलायम सिंह यादव की जयंती पर सपाईयों ने समाजवाद को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प

▪️रिपोर्ट - अल्तमश सिद्दीकी

बरेली । सपा कार्यालय पर हुए नेताजी की जयंती के कार्यक्रम पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर सपाइयों ने उनके विचारों व आदर्शों को आगे बढ़ाने की बात कही। इस मौके पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप, निवर्तमान महानगर अध्यक्ष शमीम सुल्तानी,पूर्व मंत्री भगवत सरन,पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन,पूर्व मेयर डा.आईएस तोमर,असलम धंतिया आदि नेताओं सहित सैकडों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

समाजवादी पार्टी के दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव की जयंती पर बरेली के सपा कार्यलय पर हुए कार्यक्रम मे सपाईयों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किये। इस दौरान वक्ताओं ने नेताजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें समाजवाद का सच्चा पैरोकार और पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया। निवर्तमान जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप ने कहा कि नेताजी ने हमेशा कार्यकर्ताओं का साहस बढ़ाने का काम किया,वे बगैर भेदभाव सबकी बात सुनते थे। महानगर अध्यक्ष शमीम सुल्तानी ने मुलायम सिंह को सभी वर्गों की आवाज़ उठाने बाला नेता बताया। पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन ने कहा कि नेताजी ने अन्याय के विरुद्ध संघर्ष कर समाजवाद की मशाल जलाई। कार्यक्रम में शिवचरण कश्यप, शमीम सुल्तानी,पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार, पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन,ज़फर बेग संजीव यादव,असलम धंतिया आदि मौजूद रहे।

खबर मे क्या क्या

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!