BareillyLatestPoliticsUttar Pradesh

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का सपा पर तीखा हमला, बोले— सत्ता में वापसी नहीं होने से बौखलाई समाजवादी पार्टी

बरेली। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने गुरुवार को बरेली दौरे के दौरान समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला। पीरबहोडा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सत्ता में वापसी की उम्मीद खत्म होने से सपा पूरी तरह बौखला गई है और जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है।

बृजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता अच्छी तरह जानते हैं कि अब प्रदेश की जनता उन्हें दोबारा सत्ता सौंपने वाली नहीं है। इसी हताशा में वे भड़काऊ बयान देकर माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सपा सबको साथ लेकर चलने की बात तो करती है, लेकिन हकीकत में वह केवल एक परिवार तक सीमित पार्टी है। उन्होंने सवाल किया कि सपा आखिर किन लोगों को आगे बढ़ाती है और किसके हितों की राजनीति करती है।

उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि सपा चाहती है कि प्रदेश में फिर से माफिया राज लौट आए, क्योंकि जब-जब वह सत्ता में रही, तब गुंडों और अपराधियों का बोलबाला रहा। उन्होंने कहा कि इसके उलट वर्तमान में उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। राज्य निवेश का बड़ा केंद्र बन रहा है और सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। भाजपा सरकार ने अपने काम से जनता का भरोसा जीता है।

अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए बृजेश पाठक ने कहा कि वे दूसरों के नाम का सहारा लेकर चुनावी “पैकड़ी पार” करना चाहते हैं। एसआईआर को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर उन्होंने कहा कि इसमें किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं है और संभावित हार को देखते हुए सपा प्रमुख केवल फेस सेविंग के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में भी प्रदेश की जनता सपा को उसी तरह नकार देगी, जैसे बिहार में राजद को नकारा गया।

स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर उपमुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी दूर करने के लिए सरकार ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि स्वेच्छा से सरकारी संस्थानों से जुड़ने वाले विशेषज्ञ डॉक्टरों को सरकार की ओर से 5 लाख रुपये तक वेतन देने की व्यवस्था की गई है, ताकि आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker