कोरोना के खात्मे की अल्लाह से मांगी दुआ

बरेली – उर्स-ए-नासरी के दूसरे रोज़ की शुरुआत बाद नमाज़ फजर कुरआन-ए-पाक तिलावत से हुई,सभी अकीदतमंदों ने घरो पर रहकर सरकार सय्यदुल आरफीन ख़्वाजा मौलाना मोहम्मद शफ़ी नासिरुल इस्लाम चिश्ती साबरी अल-क़ादरी हज़रत नासिर मियाँ के विसाली कुल शरीफ़ की रस्म ऑनलाइन सज्जादानशीन हज़रत ख्वाजा सुल्तान अहमद चिश्ती साबरी नासरी अल-क़ादरी ने अदा करवाई और कोरोना महामारी से लोगों को निजात मिले इसके लिये दुआं की।
खबर मे क्या क्या
दरगाह पर कमेटी के मेम्बरान ने चादरपोशी व गुलपोशी कर ख़ुसूसी दुआंए माँगी,दरगाह पर कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए केवल रस्मे अदायगी रस्म अदा की गई।
दरगाह पर फूल पेश करने वालो में दरगाह के ख़ादिम सूफी वसीम मियाँ साबरी नासरी,शाने अली कमाल मियाँ साबरी,फहीम यार ख़ाँ,सरवत नासरी,शाहिद रज़ा नूरी,साबिर सुल्तानी,आलिम,शाहिद मियाँ साबरी, हनीफ खान,दिलशाद साबरी आदि दुआंए मांगी।
दरगाह के ख़ादिम हज़रत शाने अली कमाल मियाँ साबरी नासरी ने बताया कि 28 अप्रैल को हज़रत नासिर मियाँ रहमतुल्लाह अलेह के मुख्य कुल शरीफ़ की रस्म असर मग़रिब के बीच ऑनलाइन अदा की जाएगी सभी अक़ीदतमन्दो से गुजारिश है कि अपने अपने घरों पर रहकर नज़र पेश करे,और उर्से मुबारक का समापन हो जाएगा।