Social ViralBareillyLatestUttar Pradesh

खराब सड़क से गुजरने को लोग मजबूर,जनसेवा टीम ने उठाई आवाज

Bareilly : जनसेवा टीम के अध्यक्ष वारसी व अन्य सदस्यों ने फिर एक जर्जर सड़क को ठीक कराने की मांग उठाई है। यह सड़क नैनीताल रोड से हुसैन बाग को जोड़ती है।

पम्मी खां वारसी ,अध्यक्ष जनसेवा टीम

जनसेवा टीम ट्रस्ट के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने बताया कि लगातार इलाके के लोग जनसेवा टीम को ख़राब सड़क और गन्दगी की वीडियो बनाकर भेज रहे हैं। नगर निगम प्रशासन,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किये गए वायदे को पूरा करने में असमर्थ दिखाएं दे रहे हैं।

खबर मे क्या क्या

मुख्यमंत्री ने कहा था कि सभी सड़के गड्डा मुक्त्त होगी पर शहर की सड़के बदहाल पड़ी हुई हैं। जनसेवा टीम ट्रस्ट के महासचिव हाजी साकिब रज़ा खान,डॉ सीताराम राजपूत, अजय गाबा,नदीम खान,शोएब खान,अहमद उल्लाह वारसी,हाजी उवैस खान,मोहसिन इरशाद आदि ने सड़क मरम्मत की मांग करते हुए कहा कि दूल्हा मियाँ मज़ार रेलवे फाटक से हुसैन बाग़ तक जाने वाली सड़क पर जगह जगह गड्ढे ही गड्ढे है,जबकि इसी सड़क पर रुहेला सरदार शहीदे वतन नवाब हाफिज रहमत खाँ का मकबरा भी है।

यही सड़क कई गाँवो को भी जोड़ती हैं । हुसैनबाग़ और बाकरगंज के लोग इस खराब सड़क और गन्दगी की समस्या से जूझ रहे हैं।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker