योगी सरकार का चला हंटर,कबाड़ी की 10 करोड़ की दो कोठियां कुर्क

Meerut : उत्तर प्रदेश में बाहुबली माफियाओं और बड़े अपराधियों पर योगी सरकार का लगातार हंटर चल रहा है। रविवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मेरठ के सोतीगंज इलाके के कबाड़ी हाजी इकबाल द्वारा लूट चोरी के वाहनों को काटकर और बेचकर अवैध तरीके से धन अर्जित कर करोड़ों की संपत्ति अर्जित की थी उनमें से हाजी इकबाल की लगभग 10 करोड़ की कीमत की दो कोठियों को कुर्क कर दिया गया है।
हाजी इकबाल और उसके बेटे पर मेरठ यूपी के अन्य शहरों सहित अन्य राज्यों में लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं हाजी इकबाल फिलहाल गैंगस्टर के मुकदमे में जेल में बंद है।
खबर मे क्या क्या
पुलिस ने जिस जगह अब कार्रवाई की है ये इलाका मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र के पटेल नगर का है जहां पर करोड़ों की आलीशान कोठी हाजी इकबाल और उसके तीनों बेटों की है। गौरतलब है कि इकबाल पिछले दो दशकों से वाहनों को चोरी करवाकर उसके स्पेयर पार्ट्स बेचने का धंधा कर रहा था। हाजी इकबाल पर उत्तर प्रदेश ही नहीं अन्य राज्यों में भी दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। इन सब के बावजूद भी हाजी इकबाल का धंधा बदस्तूर जारी था। अब हाजी इकबाल पर योगी सरकार का हंटर चला है। हाजी इकबाल के अलावा मन्नू कबाड़ी, हाजी गल्ला, राहुल काला सहित कई बड़े वाहन चोरों पर कुर्की की कार्रवाई की जा चुकी है।
पुलिस ने हाजी इकबाल और उसके तीनों बेटों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट और धारा 14a के तहत इनकी 10 करोड़ की संपत्ति को ज़ब्त कर लिया गया है।