BareillyLatestReligionUttar Pradesh
29 जनवरी को होगा गरीब नवाज़ का कुल शरीफ

बरेली । विश्व विख्यात दरगाह ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी गरीब नवाज़ का कुल शरीफ अजमेर शरीफ में 29 जनवरी बरोज़ इतबार को होगा। आज अजमेर शरीफ में 29 का चांद नज़र नही आया और न ही कही से शरई शहादत मिली , लिहाज़ा 24 जनवरी को चांद की पहली तारीख होगी। गरीब नवाज़ का कुल शरीफ 6 रजब को होता है। इस एतबार से 6 रजब 29 जनवरी इतबार की पड़ेगी।
खबर मे क्या क्या
मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि इसी दिन अजमेर शरीफ के साथ दरगाह आला हज़रत पर भी गरीब नवाज़ की महफ़िल दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) की सरपरस्ती व सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन मियां की सदारत में सजाई जाएगी। सुबह 10 बजे कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी।