Advertisement
BareillyLatestReligionUttar Pradesh

हजरत शाह दूल्हा मियाँ का चार रोज़ा उर्स शुरू

बरेली । किला ओवरब्रिज स्थित हजरत शाह दूल्हा मियां रहमतुल्लाह अलैह के उर्स की शुरुआत बाद नमाज़-ए-फ़ज़र क़ुरआन ख़्वानी से हुई ईशा की नमाज़ के बाद उलेमा इकराम की तकरीरे महफ़िल सजी,जलसा देर रात तक जारी रहा,उर्स कमेटी के हाजी मुश्ताक़ अली ने बताया कि 22 व 23 मई को महफिले समां का प्रोग्राम, 24 मई बरोज़ बुधवार को सुबह 10 :30 बजे हज़रत शाह दूल्हा मिया रहमतुल्लाह अलैह के कुल शरीफ़ की रस्म के साथ उर्स का समापन हो जायेगा।मज़ार पर अकीदतमंदों का गुलपोशी व चादरपोशी का सिलसिला जारी हैं।

Advertisement

उर्स की ज़िम्मेदारी बांट दी गई हैं।जिम्मेदारी पार्षद मोहम्मद नासिर, मोहम्मद नत्थू,हनीफ खान,मो.वसीम, इरशाद आदि की रहेगी। जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने नगर निगम से उर्स ए पाक के मौके पर साफ़ सफाई की मांग की।

खबर मे क्या क्या

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker