AccidentBareillyLatestUttar Pradesh
ट्रेन की चपेट में आया पल्लेदार,जख्मी हालत में भेजा जिलाअस्पताल

बरेली : बरेली के चनेटी रेलवे स्टेशन पर मजदूरी करने बाला पल्लेदार ट्रेन की चपेट में आने से जख्मी हो गया, जख्मी मजदूर का जिला अस्पताल में उपचार हो रहा है।
बरेली के चनेहटी रेलवे स्टेशन पर ठाकुर पल्लेदारी का काम करता है। आज वह ट्रेन से माल उतार रहा था तभी अचानक ट्रेन चल पड़ी। ट्रेन चलने से ठाकुर चपेट में आ गया और जख्मी हो गया। ठाकुर के हाथ पैर और सिर पर चोटें आई हैं। उसे जख्मी हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहां पर उसका उपचार चल रहा है।
खबर मे क्या क्या
सूचना पाकर ठाकुर की मां जोकि दिल्ली में रहती हैं जिला अस्पताल पहुंची। ठाकुर चनेटी में अपने पत्नी और बच्चों के साथ रहकर पल्लेदारी का काम करता है। इस घटना के बाद से ठाकुर के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।