पार्षद के बेटे सहित 3 पर मारपीट करने का मुकदमा दर्ज
बरेली । इज्जत नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 70 पर पीर बहोड़ा पार्षद की बेटे एक महिला और एक अन्य व्यक्ति पर एक गरीब परिवार के पति-पत्नी के साथ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया गया।
पीर बहोड़ा किराए के मकान पर रहने वाले मुस्ताक उर्फ गुड्डू की पत्नी आसमा को पड़ोस में रहने वाली रेशमा और उसका भाई फरियाद खां पीट रहा था यह घटना रविवार शाम लगभग 5 बजे की है। इसी दौरान मुस्ताक भी घर पर पहुंच गया उसने अपनी पत्नी को बचाने का प्रयास किया तो रेशमा और फरियाद ने मुस्ताक को भी पीट दिया। इसी दौरान फरियाद ने फोन करके वार्ड नंबर 70 के पार्षद बाबू के बेटे आरिफ को बुला लिया। आरिफ ने भी मुस्ताक की पिटाई की।
मुस्ताक ने कहा कि वो इसकी शिकायत थाने में जाकर करेगा तो आरिफ ने कहा कि उसके पिता पार्षद है थाने में जाकर उसका कुछ नही कर पायेगा आरिफ ने मुस्ताक को गंदी – गंदी गालियां दीं और जान से मार देने की धमकी दी।
इस घटना के बाद गुड्डू उर्फ मुस्ताक ने अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय सचिव सहीर खां से मदद मांगी जिसके बाद सहीर खां ने थाने में पीड़ित गुड्डू उर्फ मुस्ताक की पत्नी के साथ थाने पहुंचकर आरिफ,रेशमा और उसके भाई फरियाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लेने के लिए इंस्पेक्टर इज्जतनगर से कहा।
इसके बाद थाना इज्जतनगर में पार्षद बाबू के बेटे आरिफ सहित तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले में आरिफ को इज्जतनगर थाने ले जाकर पूंछतांछ कर रही है जबकि अन्य दो साथी रेशमा और उसका भाई आरोपी फरियाद फरार हैं।