CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

आरएसएस प्रचारक की पिटाई में दो दरोगा सहित छह सिपाइयो पर मुकदमा दर्ज

बरेली – थाना सुभाषनगर में तैनात दरोगा ने आरएसएस के मथुरा महानगर प्रचारक की पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर पिटाई कर दी ।मामले का जब पता चला तो हिंदू संगठनों के कई लोग और बीजेपी नेता आंवला सांसद इकट्ठा हो गए और हंगामा हुआ।इसके बाद दी गई तहरीर पर पुलिस ने दो दरोगा सहित छह सिपाइयों पर मुकदमा दर्ज हुआ है।

जिला बदायूं के थाना दातागंज के संतोष नगर निवासी आयेंद्र कुमार की माँ रामवेटी का इलाज जिला अस्पताल बरेली में चल रहा है। आयेंद्र जिला अस्पताल से अपने घर जा रहे थे। बदायूं रोड पर आयेंद्र के भाई का फोन आ गया चलती मोटरसाइकिल पर आयेंद्र बात करने लगे। उसी दौरान पीछे से कार से दरोगा अंकित आ गए आरोप है कि उन्होंने आयेंद्र के आगे गाड़ी लगा कर उसको रोक कर बदसलूकी की । बोले मोबाइल से बात कर रहे हो इसी बात को लेकर कहासुनी ज्यादा हो गई ।

संघ प्रचारक को दरोगा और पुलिस कर्मियों ने पीटा

दरोगा अंकित कुमार ने पुलिस बालो को बुला लिया । आयेंद्र को पहले गन्ना मील के सामने सड़क पर पीटा उसके बाद खंडहर में ले गए दो दरोगा और सिपाइयो ने आयेंद्र को बंधक बनाकर पीटा । उसके बाद सूचना मिलते ही भाजपा नेता हिन्दू संगठन के नेता पहुच गए ।इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। भाजपा नेताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई ।

बरेली बदायूं हाईवे पर लगाया जाम

इसी बीच आंवला के सांसद धर्मेंद्र कश्यप और बिथरी विधायक डॉ . राघवेंद्र शर्मा भी वहां पहुंच गए । गुस्साए कार्यकर्ताओं ने पुलिस चौकी के सामने बदायूं हाईवे पर बैठकर जाम कर दिया इससे दोनों तरफ जाम लग गया । इस बीच एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया । इतने पर भी कार्यकर्ता और भाजपा नेता नहीं माने वह लगातार आरोपी पुलसि कर्मियों पर मुकदमे की जिद पर अड़े रहे ।

kmc 20220716 024334 copy 348x211पीपी

 

दो दरोगा सहित छह पुलिसकारियो पर हुआ मुकदमा दर्ज

इस मामले में देर रात सर्किट हाउस में बैठक हुई । जिसके बाद दरोगा अंकित कुमार और सुनील भारद्वाज समेत छह सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने गुरुवार को ही आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया था । जिसके बाद कार्यकर्ता और भाजपा नेता शांत हुए थे ।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!