Social ViralBareillyLatestUttar Pradesh

होली मिलन समारोह में पत्रकारों के गले मिले पुलिस के अफसर

बरेली- पुलिस लाइन के रविंद्रालय सभागार में पुलिस अधिकारियों ने पत्रकारों के साथ होली मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया के पत्रकार उपस्थित रहे।

IMG 20220320

खबर मे क्या क्या

एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने सभी पत्रकार का परिचय लिया और होली की शुभकामनाएं दी । एक दूसरे में गुलाल लगाकर प्रत्येक होली के पर्व पर इस प्रकार के आयोजन आयोजित करने के लिए पत्रकारों को प्रेरित किया। पत्रकारों ने कहां की पुलिस और पत्रकार समाज के दो पहलू हैं और तालमेल मिलाकर ही समाज को एक नई चेतना दी जा सकती है।

ये भी पढ़ें

◾️कार की टक्कर से बाइक सवार दो की मौत ,दो घायल

◾️ अवैध भवनों को चिन्हित कर रहा बीडीए

इस अवसर पर एसएसपी रोहित सिंह सजवान , एसपी क्राइम सुशील कुमार , एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल , एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह , एसपी सिटी रविंद्र कुमार व सीओ नगर द्वितीय आशीष कुमार पत्रकारों से गले मिले और एक दूसरे को होली की मुबारकबाद दी। वही पत्रकारों ने पुलिस की सक्रियता के चलते होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर बधाई भी दी।

पत्रकारों में अशोक कुमार गुप्ता , दीपक शर्मा , अनूप मिश्रा , डॉ एस आसिफ , अवनीश पांडे , संजय शर्मा , अभिनव सिंह , धर्मेंद्र रस्तोगी , सानू कुमार , अभिषेक कुमार , ताहिर वेग , शंकरलाल , प्रदीप पुष्कर , बीएस चंदेल , भूपेंद्र सिंह , इमरान खान ,अमित शर्मा, मनवीर यादव , अंश माथुर ,अरविंद कुमार , अंकुर चौधरी , समीखान , गुलरेज , रफत आलम , भीम मनोहर, दीपक कुमार यादव , शैलेंद्र चौधरी , फैजान समसी , दीपक शर्मा , शाहिद अंसारी , साहिल , अरुण मौर्य आदि पत्रकार मौजूद रहे ।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!