CrimeLatestPryagrajUttar Pradesh

अतीक के भाई अशरफ के साले सहित 4 पर मुकदमा दर्ज

प्रयागराज : फरार चल रहे अशरफ के साले जैद मास्टर 4 लोगों पर मारपीट, धमकी और जानलेवा हमले का मुकदमा पूरामुफ्ती थाने में दर्ज किया गया है। थाना क्षेत्र के अहमदपुर असरौली के रहने वाले इश्तियाक पुत्र रुहुल अमीन ने आरोप लगाया कि पिछले 10 सालों से उनकी लाखों रुपए की पुस्तैनी जमीन पर अशरफ के साले जैद शिबली प्रधान और अन्य लोगों ने कब्जा किया हुआ है।

1711161921808761 0

इश्तियाक का आरोप है कि बीती 13 मई को जब वह खेत पर ट्रैक्टर लेकर पहुंचा तो उस पर जानलेवा हमला कर दिया। तमंचे से जान लेने की गरज से फायर किए। गोली मारने की कोशिश की। उसको दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और कहा “कि सरकार के दम पर जमीन लेना चाहते हो”,”इतनी हिम्मत कहां से आ गई”।

4 नामजद सहित कई अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

इश्तियाक के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना पूरामुफ्ती में अशरफ के साले जैद मास्टर सिबली प्रधान, झुर्री, सैफी को नामजद करते हुए कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसपी वरुण कुमार ने बताया कि सभी आरोपी दबंग है ,यह सभी आरोपी लोगों की जमीनों पर कब्जा करके रंगदारी मांगते हैं।

हाल ही में जैद मास्टर को किया गया है सस्पेंड

फरार चल रहे जैद मास्टर को सल्लापुर स्थित शेरवानी इंटर कॉलेज के प्रबंधक ने सस्पेंड कर दिया। जैद कॉलेज में इतिहास विभाग का प्रवक्ता था। वक्फ बोर्ड की 50 करोड़ की जमीन हड़पने के मामले में जैद मास्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। साथ ही मुतावल्ली को धमकाने और रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस जैद को तलाश कर रही है। जैद मास्टर हटवा का रहने वाला है ,उसके साथ अशरफ की पत्नी जैनब पर भी मुकदमा दर्ज है। जैनब 25 हजार की इनामी है।

अशरफ के साले और पत्नी पर यह है आरोप

वक्फ बोर्ड के मुतावल्ली से 5 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में फरार चल रहे अशरफ के साले जैद पर जल्द ही इनाम घोषित करने की तैयारी चल रही है। पूरामुफ्ती थाने के हटवा के रहने वाले अशरफ के साले जैद पर वक्फ बोर्ड की 50 करोड़ की जमीन हड़पने,कूटराचित दस्तावेज तैयार करके बेचने के आरोप के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस ने जैद के साथ उसकी बहन 25 हजार की ईनामी जैनब, जेल में बंद साले सद्दाम, पूर्व मुतावल्ली असियम उसकी बीवी और सिबली प्रधान को आरोपी बनाया था।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!