पाकिस्तान जिंदाबाद का गाना बजाने के बाद मुकदमा दर्ज
बरेली – बरेली के भुता थाना क्षेत्र के एक गांव में एक परचून की दुकान पर पाकिस्तान जिंदाबाद का गाना बजाया जा रहा था। उसके बाद उस गाने के आधार पर दो व्यक्तियों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जिसमें विवेचना कर साक्ष्य संकलित किया जा रहे हैं।
दरअसल भुता थाना क्षेत्र के गांव सिंघाई मुरावन गांव में एक परचून की दुकान पर तेज आवाज से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाला है गाना बजाया जा रहा था। क्षेत्र में माहौल खराब होने की आशंका जताई जा रही थी। गाना बजाने वाले दुकानदार का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और दुकानदार के खिलाफ पाकिस्तान जिंदाबाद नारे का गाना बजाने के जुर्म में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
वहीं एसपी सिटी राजकुमार अग्रवाल का कहना है ,कि पाकिस्तान जिंदाबाद नारे लगाने वाला गाना दुकानदार द्वारा बजाया जा रहा था । जिन दो व्यक्तियों द्वारा यह गाना बजाए जा रहा था माहौल खराब होने की स्थिति को देखते हुए उन दोनों व्यक्तियों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। साक्ष्य संकलित कर विवेचना कराई जा रही है।- राजकुमार अग्रवाल एसपी देहात