LatestMahobaUttar Pradesh

कुएं में जा गिरी बारातियों की कार,6 लोगों की दर्दनाक मौत।

यूपी के महोबा जिले के स्वासा माफ गाँव से पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के दीवानजी का पुरवा गांव में मंगलवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया ।

बारातियों से भरी कार सपाट कुएं में समा गयी। इस हादसे में ड्राइवर समेत छह लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई,जबकि कार सवार 3 अन्य सकुशल बचा लिए गए ।

खबर मे क्या क्या

सड़क किनारे बने इस सूखे कुएं में बाउंड्री नहीं थी। इस घटना से शादी का घर मातम में बदल गया ।

महोबा जिलाधिकारी ने मृतकों के गाँव पहुँच परिजनों से मिल हरसम्भव मदद का भरोसा दिया,साथ ही मुख्यमंत्री आपदा मोचक निधि से प्रत्येक के परिवार को 2 लाख रुपए स्वीकृत कर दिए हैं।

चरखारी कोतवाली क्षेत्र के स्वासा माफ गाँव से लखन अहिरवार के पुत्र मनोज की बारात छतरपुर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दीवान जी का पुरवा गयी थी ।

जिसमे छत्रपाल सिंह की शेवरले एंजाय कार संख्या UP-90K- 0171 बारात स्थल पहुँचते ही वीरेन्द्र सिंह ने कार बैक की और कार अँधेरे के चलते बिना बाउन्ड्री के कुएं में गिर गयी । कार में नौ लोग सवार थे जिसमें तीन लोगों को पुलिस ने रेस्क्यू चलाकर स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल लिया गया जबकि बाक़ी छह लोगो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी ।

गाँव मे जहां कुछ देर पहले शादी की खुशियां मनाई जा रही थीं, लोग खुशी से झूम रहे थे वहां अचानक खुशियां मातम में बदल गईं। स्थिति ये है कि गाँव मे मातम का माहौल है लोगों के आंसू नहीं रुक रहे। अपनों की असामयिक मौत पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैं।

इस हादसे में 40 वर्षीय सत्यपाल सिंह, 55 वर्षीय घनश्याम अहिरवार, 22 वर्षीय कुलदीप अहिरवार, 37 वर्षीय रामरतन अहिरवार , 37 वर्षीय राजू कुशवाहा की दर्दनाक मौत हो गयी।सभी स्वासा ग्राम के निवासी थे। जबकि मृतक रामाधीन अहिरवार पनवाड़ी का निवासी था ।

मामले को गंभीरता से लेते हुए महोबा जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने स्वासा माफ गांव पहुँच शोक संतृप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से प्रत्येक के परिवार को 2 लाख रुपए स्वीकृत कराए हैं।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker